How to protect data from banned TikTok-Helo-Likee Chinese apps
नई दिल्ली:भारत में अब TikTok,Helo,Likee सहित 59 चाइनीज एप्स बैन हो चुके है। ऐसे में इन एप्स को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के सामने बड़ा सवाल यह है कि अब उन्हें क्या करना चाहिए?
क्या सरकार द्वारा एप्स को बैन करने से आपके मोबाइल का डाटा सेफ हो जाएगा? या इसके लिए आपको अलग से कुछ और करना होगा?
ऐसे ही अनेकों सवाल टिकटॉक (TikTok),हेलो (Helo) और लाइकी (Likee) एप्स यूजर्स के सामने आ खड़ी हुई है।
आज हम आपके इन्हीं सवालों का सिलसिलेवार तरीके से जवाब देंगे और बताएंगे कि TikTok, Helo, Likee एप्स यूजर्स को अपने डाटा को कैसे सेफ रखना है और इन एप्स का क्या करना है।
इन चाइनीज एप्स के ब्लॉक होने से जहां देश में एक ओर देसी एप चिंगारी (Chingari) की चांदी हो गई है तो वहीं इसी तरह के दूसरे एप्स के लिए भी आगे बढ़ने के रास्ते खुल गए है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से एंड्रायड और आईओएस फोन्स पर टिकटॉक, हेलो और लाइकी एप्स सहित कुल 59 चाइनीज एप्स को बैन कर दिया है।
भारत सरकार ने इन एप्स के ब्लॉक किए जाने की घोषणा सोमवार को ही कर दी थी। जोकि 1 जुलाई को प्रभावी हो गई है।
यह कार्रवाई भारत-चीन सीमा विवाद पर तनाव के चलते की गई है। इसे IT Act, 2000 की धारा 69(A) के तहत अंजाम दिया गया है।
भारत में ब्लॉक चीनी एप्स की लिस्ट में सबसे लोकप्रिय TikTok के अलावा Helo, Shareit, UC Browser Vigo Video और Likee सरीखे एप्स शामिल है।
इन एप्स के भारत में बड़ी संख्या में यूजर्स है जिनमें आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक शामिल है।
अब यूजर्स के सामने प्रश्न खड़ा हो गया है कि अब वे अपने इन एप्स और अपने डाटा को सेफ कैसे करें?
How to protect data from banned TikTok-Helo-Likee Chinese apps
विशेष रूप से, वे यूजर्स जो इन एप्स पर कंटेंट क्रिएट करते हैं, जैसेकि #TikTokers, Helo और UC browser यूजर्स।
हालांकि TikTok को तो Apple के एप स्टोर से भी रिमूव कर दिया गया है।
दरअसल, भले ही सरकार ने इन एप्स को ब्लॉक कर दिया है लेकिन बैन होने के बावजूद भी यह एप्स आपके स्मार्टफोन से गायब नहीं होंगे। बस एप के सर्वर से कनेक्शन नहीं हो सकेगा।
तो ऐसे में जरूरी है कि साइबर एक्सपर्ट्स की राय ली जाएं।
How to protect data from banned TikTok-Helo-Likee Chinese apps
इसलिए आज आपको एक्सपर्ट्स के अनुसार दिए गए टिप्स बताते है जिनसे आप अपने मोबाइल डाटा को सेफ कर सकते है। फिर भले ही आप TikTok, Helo, Likee या कोई भी बैन चाइनीज एप्स यूजर क्यों न हो:
TikTok, Helo, Likee Chinese apps-data backup and safety tips:
-सबसे पहले बैन एप्स को अपने फोन से डिलीट करने की जगह अपने स्मार्टफोन को ही आप फैक्ट्री रीसेट कर दें। लेकिन रीसेट करन से पहले अपने मोबाइल डाटा का बैकअप जरूर ले लें।
-यह एप्स आपके फोन में काम नहीं करेंगे लेकिन हैकर्स से इनको ज्यादा खतरा होगा चूंकि ये एप्स अपडेट नहीं होंगे और इस सिचुएशन में हैकर्स आपके स्मार्टफोन पर कंट्रोल कर सकते है।
-जहां तक TikTokers के कंटेंट की बात है तो ऐसे यूजर्स लोगो रिमूविंग एप का उपयोग करके इन वीडियोज से लोगो (Logo) को हटा सकते है और इस सारे कंटेंट को भारतीय एप्स पर अपलोड कर सकते है।
गौरतलब है कि भारत सरकार की ओर से इन 59 चाइनीज एप्स को यह कहकर बैन किया गया है कि ये एप्स डाटा चुराकर भारत से बाहर स्थित सर्वर पर बिना परमिशन और गैरकानूनी तरीके से सेंड करते है।
हालांकि इन एप्स ने अपनी सेवाएं बंद होने के बाद मैसेज दिया है कि वे अपने भारतीय यूजर्स का डाटा कहीं भी भारत के बाहर शेयर नहीं करते और पूरी तरह यूजर्स की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
समस्या का जल्द ही समाधान करके वापस लौटेंगे।
How to protect data from banned TikTok-Helo-Likee Chinese apps