Lockdown में सफेद बालों को इन 2 नुस्खों से घर बैठे करें काला
काली चाय (Black tea) की पत्ती आपके बालों को काला करने में मददगार है...
नई दिल्ली:How to white hair darken naturally- लॉकडाउन (Lockdown) में लोग अपने-अपने घरों में है और पार्लर, सलून या नाई के पास भी नहीं जा पा रहे। ऐसे में तेजी से सफेद होते बालों को कहां जाकर रंगवाए लोगों को कुछ समझ ही नहीं आ रहा।
अगर आप भी ऐसी ही समस्या से परेशान है तो आज हम खास आपके लिए दो घरेलु नुस्खे (Home remedies) लाएं है जिनकी मदद से आप घर की ही चीजों से खुद-ब-खुद घर बैठे अपने सफेद बालों को काला कर सकते है:How to white hair darken naturally
सफेद बालों को काला करने का पहला नुस्खा
चाय तो तकरीबन सभी लोग पीते है और जो नहीं पीते वे भी इस नुस्खे को अपने बालों को काला (Hair darken tips) करने के लिए आजमा सकते है।
जी हां, काली चाय (Black tea) की पत्ती आपके बालों को काला करने में मददगार है।
तो चलिए अब बताते है इसे बनाने की विधि-How to white hair darken naturally
-1 गिलास पानी में आप 2 चम्मच काली चाय की पत्ती मिला लें। इसमें नमक का भी एक चम्मच डाल लें।
-अब इसे तब तक पकाएं जब तक की यह पककर आधा न हो जाये।
-इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दें।
-ठंडा होने पर इस मिश्रण को अपने सफेद बालों पर लगा लें।
बस इस तरह से आप अपने सफेद बालों को घर बैठे प्राकृतिक तरीके से काला (Natural Remedy For White Hair) कर सकते है।
यह हेयर डाई (Hair dye) की तरह ही आपके बालों को रंग देगा। लेकिन हेयर डाई जैसे रसायनिक नुकसान बिल्कुल भी नहीं होंगे।
इतना ही नहीं, ब्लैक टी (Black tea) भी आपके सफेद बालों (White hair) को न केवल काला (black hair) करने में मदद करेगी बल्कि उन्हें चमकदार भी बना सकती है।
सफेद बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने का दूसरा तरीका
How to white hair darken naturally
आजकल बालों में सफेदी (White hair) बुढ़ापे की निशानी नहीं रह गई बल्कि हमारे गलत (White care cause bad routine) खानपान, खराब रूटिन, तनाव और अनिद्रा या फिर शरीर में कैल्शियम या विटामिन्स की कमी से भी लोगों के बाल कम उम्र में सफेद होने लगे है।
यदि आप भी सफेद बालों की परेशानी (White Hair Problem) से जूझ रहे हैं तो अब हम आपको सफेद बालों को प्राकृतिक रूप से काला (Natural Ways To Darken Hair) करने का दूसरा अचूक नुस्खा बताने जा रहे है।
जैसाकि आप जानते ही है कि बेसन(Besan)हमारी त्वचा के लिए कितना फायदेमंद है। लेकिन अगर हम कहें कि यह आपके बालों को काला करने में भी मददगार है तो शायद आपको यकीन नहीं होगा लेकिन यह सच है।
बेसन के पोषक और स्वास्थ्यवर्धक तत्व बालों की कोशिकाओं के लिए बहुत उपयोगी हो सकते है। इसके साथ दही (Dahi) का सेवन आपके बालों को हेयर मास्क (Hair Mask) का लाभ दे सकता है।
दही (Curd) भी बालों के लिए काफी गुणकारी है। बेसन और दही का हेयर मास्क (Curd-Besan Hair Mask) आपके बालों को न केवल चमकदार,जानदार बनाता है बल्कि इनकी सफेदी को भी दूर करता है।
बेसन-दही के हेयर मास्क के फायदे Curd-Besan Hair Mask benefits
- बेसन और दही (Curd-Besan Hair Mask)
बालों में बेसन और दही को मिलाकर लगाने से आप गजब का फायदा प्राप्त कर सकते है। जहां बेसन आपके स्कैल्प यानि सिर की त्वचा को फ्रेश रखता है, जिससे बालों की ग्रोथ बेहतर होती है,
तो वहीं दही में उपलब्ध एंटीऑक्सिडेंट और उपयोगी बैक्टीरिया आपके स्कैल्प से धूल हटाकर बालों को हेल्दी रखते है।
बेसन और दही के इस पेस्ट में आप हल्दी का इस्तेमाल भी कर सकते है। यह हेयर मास्क या पेस्टआपके बालों के स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को भी अच्छा बना देता है।
बेसन हेयर क्लिंजर की तरह काम आता है। यह आपके बालों की ग्रोथ (hair care tips) को बढ़ाता है और उन्हें लंबा व चमकदार बनाता है।
बेसन-दही के हेयर मास्क का ऐसे करें इस्तेमाल(Curd-Besan Hair Mask uses)
– सबसे पहले थोड़ा सा बेसन ले लें और फिर इसमें थोड़ी दही भी साथ में मिला लें।
– अब इसमें थोड़ी सी हल्दी ड़ाल दें और फिर इसका पेस्ट बना लें।
– अब आप इस पेस्ट को अपने बालों पर तककरीब 30 मिनट तक रखें।
– फिर इसके बाद अपने बालों को हल्के गर्म पानी से धो दें।
बेसन-दही का पेस्ट कब लागाएं- (When apply Curd-Besan Hair Mask)
बेसन और दही का पेस्ट आपके बालों के लिए बहुत उपयोगी है लेकिन इसका फायदा तभी है जब आप इसे नियमित रूप से एक ही समय पर लगाए।
आप दही-बेसन के हेयर पैक को हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते है ताकि सफेद बालों से छुटकारा मिल जाए।
सफेद बालों को काला करने के लिए आप इस हेयर मास्क को दो महीने तक प्रयोग कर सकते है।
ऐसा करने से आप देखेंगे कि आपके बाल न सिर्फ काले होने लगे है बल्कि उनमें चमक व मजबूती भी दिखने लगी है।
चूंकि यह पैक आपके बालों को झड़ने से भी रोकता है।
How to white hair darken naturally