ICC T20 WWC : भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा फिनाले

भारत को मिली फाइनल में पहली बार एंट्री, वही साउथ अफ्रीका को हरा ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में एंट्री ली, रविवार को खेला जाएगा फिनाले

Share

icc-t20-women-world-cup- australia-in-final-face-india-in-the-finals

सिडनी, (समयधारा) : भारतीय महिला क्रिकेट टीम का फिनाले में मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा l

आज सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 5 रन से हरा दिया l

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने आज इंग्लैंड के खिलाफ अपना मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद अंकों के आधार पर फाइनल में जगह बनाई।

टीम इंडिया इस टूर्नमेंट में पहली बार फाइनल में पहुंची है और अब वह अपने खिताब से सिर्फ एक जीत दूर है।

टूर्नामेंट का फाइनल 8 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा।

महिला टी20 वर्ल्ड कप में चार बार की विश्व चैंपियन और इस बार खिताब को बचाने उतरी कंगारू टीम 

इस जीत के साथ वो पांचवी बार ख़िताब जीत कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेगी l  

icc-t20-women-world-cup- australia-in-final-face-india-in-the-finals

आज ऑस्ट्रलियन टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 134 रन बनाए थे।

साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी शुरू होने से पहले सिडनी में बारिश शुरू हो गई,

और जब दोबारा मैच शुरू हुआ तो अफ्रीकी टीम नया टारगेट मिला।

अब साउथ अफ्रीका को यह मैज जीतने के लिए 13 ओवर में 98 रन की दरकार थी। लेकिन वह 5 रन से लक्ष्य चूक गई।

डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के सामने कप्तान मैक लेनिंग की नाबाद 49 रन की पारी की बदौलत 135 रन का लक्ष्य रखा था।

बारिश के कारण मैच में ओवर काट लिए गए हैं और अब साउथ अफ्रीका 13 ओवर में 98 रन का टारगेट मिला।

बैटिंग पर उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुरुआती 5 ओवर में ही उसकी तीन बल्लेबाज पविलियन लौट चुकी हैं।

icc-t20-women-world-cup- australia-in-final-face-india-in-the-finals

इससे पहले 

भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच आज बारिश की वजह से रद्द हो गया।

इसके साथ ही भारतीय टीम टूर्नमेंट के फाइनल में पहुंच गई है। दरअसल, वह ग्रुप-ए में टॉप पर थी,

जिसके उसे फायदा मिला और वह पहली बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।

अगर बात करें आईसीसी नियमों के मुताबिक, अगर सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह से रद्द होता है,

या फिर मुकाबले की दोनों टीम कम से कम 10-10 ओवर नहीं खेल पाती हैं तो अपने-अपने ग्रुप की टॉप टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा।

इसी अनुसार भारत ने फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ किया। दरअसल, टीम इंडिया 8 अंकों के साथ ग्रुप ए में टॉप पर था l

(इनपुट सोशल मीडिया से) 

icc-t20-women-world-cup- australia-in-final-face-india-in-the-finals

Ravi