ICC WT20I WC- INDW vs BANW: महिला वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को हरा भारत ने दर्ज की दूसरी जीत

भारतीय टीम के लिए पूनम यादव ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए...

Share

पर्थ: ICC WT20I WC- INDW vs BANW- आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप (ICC WT20I WC– INDW vs BANW) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को भी अपनी जीत का सिलसिला बरकार रखा और वाका मैदान पर बांग्लादेश को ग्रुप-ए के अपने दूसरे मैच में 18 रनों से करारी मात देकर इस टूर्नामेंट में निरंतर अपनी दूसरी जीत कायम (India continues second victory) रखी।

 गौरतलब है कि टॉस हारने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 142 रनों का स्कोर खड़ा किया। फिर इसके बाद बांग्लादेश की टीम को 20 ओवर में 8 विकेट पर 124 रनों पर ही ढ़ेर कर (India beats Ban by 18 runs) दिया।

 

भारत ने लिया पुराना बदला-ICC WT20I WC- INDW vs BANW

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस जीत के साथ भारत ने वर्ष 2018 के एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में बांग्लादेश से मिली हार का बदला भी ले लिया है।

 गौरतलब है कि भारत ने अपने पहले मैच में 4 बार की चैंपियन रही ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था।

ICC W T20 world cup 2020 में भारतीय टीम अब ग्रुप-ए में दो मैचों से चार अंक लेकर अंकतालिका में प्रथम नंबर पर पहुंच गई है।

भारत द्वारा खड़े किए गए 143 रनों के लक्ष्य को साधने उतरी करने बांग्लादेश की टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही।

बांग्लादेश की टीम के लिए निगार सुल्ताना ने 26 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 35, मुर्शीदा खातून ने 26 गेंदों पर 4 चौके के सहारे 30, फाहिमा खातून ने 17, जहांआरा आलम ने 10 और रूमान अहमद ने 13 रन बनाए।

भारतीय टीम के लिए पूनम यादव ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

उनके अलावा अरुंधति रेड्डी और शिखा पांडे ने दो-दो तथा राजेश्वरी गायकवाड ने एक सफलता हासिल की।

 इससे पूर्व, भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 142 रनों का स्कोर खड़ा किया।

नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण भारतीय टीम बड़े स्कोर की तरफ नहीं बढ़ पाई।

भारतीय टीम की ओर से शेफाली वर्मा ने 17 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 39, जेमिमाह रोड्रिगेज ने 37 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के के सहारे 34 रनों की पारी खेली।

 
 
ICC WT20I WC– INDW vs BANW

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Ravi