ED ने आखिरकार चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को किया गिरफ्तार

नए सबूतों ने दीपक कोचर को पहुँचाया ED के शिंकजे में, ED ने 31 जनवरी को चंदा कोचर, दीपक कोचर और वीडियकॉन के CMD वेणुगोपाल धूत के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस किया था.

ED ने आखिरकार चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को किया गिरफ्तार

icici-bank-videocon-case ed-arrests-icici-bank-former-cmd-chanda-kochhars husband-deepak-kochhar

ICICI Bank-Videocon case- एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने सोमवार को ICICI की पूर्व MD और CEO चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को गिरफ्तार किया है।

ED के अधिकारियों ने बताया कि ICICI बैंक-वीडियोकॉन केस में  दीपक कोचर की भूमिका की वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

यह आरोप है कि वीडियोकॉन ग्रुप के प्रमोटर वेणुगोपाल धूत ने अपनी कंपनी सुप्रीम एनर्जी के जरिए दीपक कोचर की कंपनी NuPower में निवेश किया था।

ED ने 31 जनवरी को चंदा कोचर, दीपक कोचर और वीडियकॉन के CMD वेणुगोपाल धूत के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस किया था।

अभी तक की पूछताछ में हर बार चंदा कोचर और दीपक कोचर का यही कहना था कि,

वीडियोकॉन ने सुप्रीम एनर्जी के जरिए दीपक कोचर की कंपनी NuPower में जो निवेश किया था,

वह पूरी तरह बिजनेस था। हालांकि फंड की जांच के दौरान हाल ही में वीडियोकॉन और NuPower के संबंधों के बारे में पता चला है।

icici-bank-videocon-case ed-arrests-icici-bank-former-cmd-chanda-kochhars husband-deepak-kochhar

लाइव मिंट के मुताबिक, ED के अधिकारी ने बताया, “फंड की जांच के दौरान नए सबूत मिलने के बाद दीपक कोचर को गिरफ्तार किया गया है।

उन्हें 8 सितंबर को कस्टडी के लिए स्पेशल प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पिछले महीने दीपक कोचर की एक कंपनी ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी कि,

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले साल मार्च में ED ने जो संपत्ति जब्त कर ली थी उसे रिलीज कर दिया जाए।

इस कंपनी का नाम पैसिफिक कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है।

कंपनी ने हाई कोर्ट में कहा था कि एक साल से भी लंबा समय बीत जाने के बाद ED ने इस मामले में कोई चार्जशीट दायर नहीं की है,

और प्रॉपर्टी जब्त कर ली है, इसलिए अब वो प्रॉपर्टी छोड़ दी जाए।

इस पर ED Counsel ने ऐतराज जताते हुए कहा कि जिस आधार पर कंपनी अपनी प्रॉपर्टी छोड़ने के लिए कह रही है वह गलत है।

एक अन्य प्रॉपर्टी की जब्ती को लेकर इसी तरह का एक मामला बॉम्बे हाई कोर्ट में लंबित है।

icici-bank-videocon-case ed-arrests-icici-bank-former-cmd-chanda-kochhars husband-deepak-kochhar

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।