कालापन दूर कर निखरी दाग-धब्बे रहित त्वचा पाना चाहते है तो ट्राई करें ये 6 घरेलू नुस्खे

कालापन दूर कर निखरी दाग-धब्बे रहित त्वचा पाना चाहते है तो ट्राई करें ये 6 घरेलू नुस्खे

निखरी,साफ-सुथरी और दाग-धब्बे रहित त्वचा कौन नहीं पाना चाहता?अगर आज के इस प्रदूषण भरे वातावरण में आपको भी ये थोड़ा मुश्किल और महंगा लगता है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ आसान से घरेलू नुस्खे बताने जा रहे है जिन्हें अपनाकर आप  अपने चेहरे के दाग-धब्बे आसानी से हटा सकते है।

चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के लिए : 

1.नींबू त्वचा पर जहां कभी चकते हो उन पर नींबू का टुकड़ा रगड़े। नींबू में फिटकरी भरकर रगड़े। इससे चकते हल्के पड़ जाएंगे और त्वचा में निखार आएगा।

2नींबू के छिलके गर्दन पर रगडऩे से गर्दन का कालापन दूर होता है।

3.संतरे के छिलके संतरे के छिलकों को सुखाकर पीस लें। इसमें नारियल का तेल व थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा कोमल बन जाती है। संतरे के छिलके व नींबू छिलके को बारीक पीसकर दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाने से निखार आ जाता है।

4.मसूर की दाल और बरगद मसूर की दाल और बरगद के पेड़ की नर्म पत्तियां पीसकर लेप करें अथवा दालचीनी पीसकर दूध की मलाई के साथ लगाएं।

5.दही मुहांसों के दाग-धब्बे चेहरे पर ज्यादा हो तो दही को उबटन की तरह इस्तेमाल करें।

6.कच्चा दूध चेहरे को सुबह कच्चे दूध से धुलाई करे। इस से आपके चेहरे पर कोई भी दाग हो कील मुहांसे हो, सब निकल कर चेहरा बिलकुल बे दाग और कांतिमय हो जायेगा, और आपको कोई भी क्रीम वगैरह लगाने की ज़रूरत नहीं होगी ।

 

 

(इनपुट सोशल मीडिया से)

Dropadi Kanojiya: द्रोपदी कनौजिया पेशे से टीचर रही है लेकिन अपने लेखन में रुचि के चलते समयधारा के साथ शुरू से ही जुड़ी है। शांत,सौम्य स्वभाव की द्रोपदी कनौजिया की मुख्य रूचि दार्शनिक,धार्मिक लेखन की ओर ज्यादा है।