breaking_newsअन्य ताजा खबरेंअपराधदेशराज्यों की खबरें
Trending

IT की CM कमलनाथ के OSD सहित 50 ठिकानों पर तडके छापेमारी, अब तक 9 करोड़ बरामद

income-tax-raids-on-kamlnath-osd-praveen-kakkar-and-50-places

मध्य प्रदेश, 7 अप्रैल (समयधारा) :  IT की CM कमलनाथ के OSD सहित 50 ठिकानों पर तडके छापेमारी,

सूत्रों के अनुसार अब तक 9 करोड़ बरामद l (11.40am)

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के OSD प्रवीण कक्कड़ के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की l 

यह छापेमारी कक्कड़ व अन्य 50 ठिकानों पर जारी है l

यह छापेमारी मध्यप्रदेश – दिल्ली – गोवा आदि जगहों के लगभग 50 ठिकानों पर जारी है l

इसमें आयकर विभाग के 300 अधिकारी काम पर लगे हुए है l

गौरतलब है कि उनके खिलाफ कई मामलों में जांच चल रही थी। इससे पहले कमलनाथ के भांजे से ईडी ने की थी पूछताछ। 

सूत्रों के अनुसार दिल्ली के 35 जगहों पर छापेमारी अभी भी जारी है l भोपाल में भी छापेमारी जारी है l 

कांग्रेस का कहना है कि लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर यह कार्रवाई की गयी है l

कमलनाथ से इस पर बातचीत की गयी तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया l वह कैमरे से भागते हुए नजर आये l

अब तक 9 करोड़ रुपये बरामद किये गए है l कमलनाथ ने लगभग पत्रकारों के सभी  बातों का  जवाब दिया l

पर छापेमारी पर वह चुप्पी साध गए l प्रवीण कक्कड़ पहले मध्य प्रदेश पुलिस में थे l फिर उन्होंने कमलनाथ का साथ लिया l 

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button