
india china news : cds bipin rawat said china capable of launching cyber attack against india
नई दिल्ली (समयधारा) : भारत और चीन के रिश्तों में काफी खटास आ गयी है l
बॉर्डर पर तनाव के चलते भारत ने चीन की काफी एप को बैन कर दिया है l
इन्ही रिश्तों पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) ने कहा कि चीन (China) टेक्नोलॉजी में भारत से काफी आगे और विकसित है।
वह भारत पर साइबर हमला करने में सक्षम है। एक कार्यक्रम में जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारत और चीन में जो सबसे बड़ा गैप है,
वह है साइबर डोमेन, लेकिन अब भारत भी इस दिशा में काफी गंभीरता से काम कर रहा है।
india china news : cds bipin rawat said china capable of launching cyber attack against india
विवेकानंद चरनेशनल फाउंडेशन के कार्यक्रम में जनरल बिपिन रावत ने माना कि चीन में इतनी क्षमता है कि वह भारत पर साइबर अटैक कर सकता है
और बड़ी मात्रा में हमारे सिस्टम्स को क्षतिग्रस्त करके व्यवधान पैदा कर सकता है।
उन्होंने कहा कि भारत ऐसे हमलों से बचने के लिए साइबर डिफेंस सिस्टम पर काम कर रहा है।
उन्होंने कहा, भारत की साइबर एजेंसियां साइबर अटैक्स के खिलाफ फायरवॉल बना रही है,
ताकि हम इस तरह के हमले पर जल्दी प्रतिक्रिया दे सकें और इन हमलों का असर लंबे वक्त तक नहीं रहे।
उन्होंने कहा कि तीनों सशस्त्र बलों का एकीकरण करके इस तरह के बचा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि कुछ पश्चिमी देशों के साथ भारत के संबंध इसे रोकने में मददगार हो सकते हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्वांटम कंप्यूटिंग के बारे में उन्होंने कहा कि इसका इस्तेमाल भविष्य में रखरखाव के लिए
और नौसेना अंडरवाटर डोमेन के लिए कर रही है, लेकिन स्पष्ट रूप से हम क्षेत्र में हम चीन से पिछड़ गए हैं।
उन्होंने कहा कि क्वांटम कंप्यूटिंग में हमने संतोषजनक प्रगति नहीं की है, लेकिन अब इसकी शुरुआत की गई है।







