COVID 19 : 15 लाख के करीब कोरोना का आंकड़ा, 5 दिनों में करीब 2.5 लाख मामलें

पिछले 24 घंटे में 49,931 हजार नए मामले, 708 लोगों की मौत, 31,991 मरीज ठीक हुए

Share

india-corona-cases-1435453 death-toll-32771

नई दिल्ली (समयधारा) : देश भर में कोरोना का जहर घुलता ही जा रहा l

कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि l

पांच दिनों में करीब 2.50 लाख मामलें – कुल केस-14,35,453

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक,  पिछले 24 घंटे में 49,931 हजार नए मामले सामने आए हैं l 
इन 24 घंटो के दम्याँ भारत में वायरस की वजह से 708 लोगों की मौत हुई हैl  
हालांकि, इन 24 घंटों में 31,991 लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) को मात देने में कामयाब हुए हैं, जो कोरोना महामारी के बीच थोड़ी राहत की बात हैl

भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य

  1. महाराष्ट्र – 3,75,799 (9,431) व  मौतें – 13,656 (267)

  2. तमिलनाडू – 2,13,723 (6,986) व  मौतें – 3,494 (85)

  3. दिल्ली – 1,30,606 (1,075) व  मौतें – 3,827 (21)

  4. कर्नाटका – 96,141 (5,199) व  मौतें – 1,878 (82)

  5. आंध्रप्रदेश – 96,298 (7,627) व  मौतें – 1041 (56)

  6. उत्तरप्रदेश – 66,988 (3,246) व  मौतें – 1,426 (39)

  7. पश्चिमबंगाल – 58,718 (2,341) व  मौतें – 1,372 (40)

  8. गुजरात – 55,822 (1,196) व  मौतें – 2,326 (26)

  9. तेलंगाना – 54,059 (1,593) व  मौतें – 463 (8)

  10. बिहार – 39,176 (2,572) व  मौतें – 244 (10)

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कई नए मामले दर्ज किये गए है l
वही राज्य में 24 घंटे में मरने वालों का आंकडा  257 तक पहुँच गया है l 
पिछले 9 दिनों में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो गया है l रोज करीब-करीब 50 हजार के करीब  केस आ रहे है l

india-corona-cases-1435453 death-toll-32771

  • 18 जुलाई – 34,884 नए केस
  • 19 जुलाई – 38,902 नए केस
  • 20 जुलाई –  40,425नए केस
  • 21 जुलाई – 37,148 नए केस
  • 22 जुलाई – 37,724 नए केस
  • 23 जुलाई – 45,720 नए केस
  • 24 जुलाई – 49,310 नए केस
  • 25 जुलाई – 48,916 नए केस
  • 26 जुलाई – 48,661 नए केस
  • 27 जुलाई – 49,931 नए केस

दिल्ली  में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीज की संख्या 1 लाख 30 हजार 600 के पार पहुँच गयी है l

तो मुंबई में भी कोरोना संक्रमित 1.04 लाख को पार कर चुकी है l

india-corona-cases-1435453 death-toll-32771

आज(27 july) देश में कोरोना के कुल 49,931 नए केस दर्ज किये गएl

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 14,35,453 हो गयी है l  इसमें से एक्टिव केस 4,85,114 हैl
पिछले 24 घंटे में 708 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 32,771 हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 31,991 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 9,17,568 मरीज ठीक हो चुके हैl

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l

कोरोना बड़ी खबर : देश में कोरोना के मामले 30,000 के पार,मौत का आंकड़ा 937
COVID 19 : 15 लाख के करीब कोरोना का आंकड़ा, 5 दिनों में करीब 2.5 लाख मामलें
अन्य राज्यों के कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l
  • राजस्थान – 35,298 मौतें – 613
  • असम – 31,086 मौतें – 77
  • हरियाणा –  30,538 मौतें – 389
  • मध्य प्रदेश -26,926 मौतें – 799
  • ओडिशा – 24,013 मौतें – 130
  • केरल – 18,089 मौतें – 59
  • जम्मू कश्मीर – 17,305 मौतें – 305
  • पंजाब – 12,684 मौतें – 291
  • झारखंड – 7,836 मौतें – 82
  • छतीसगढ़ – 7,087 मौतें – 39
  • उत्तराखंड – 5,961 मौतें – 63
  • गोवा – 4,686 मौत – 33
  • त्रिपुरा – 3,862 मौत – 11
  • पांडेचेरी – 2,654 मौत – 38
  • मणिपुर – 2,176 मौत – 0
  • हिमाचल प्रदेश – 2,049 मौतें – 11
  • नागालेंड – 1,289 मौतें – 4
  • लद्दाख – 1,276 मौतें – 3
  • अरुणाचल प्रदेश – 1,126 मौत – 3
  • दादर नगर हवेली & दमन & दिउ- 860 मौत – 2
  • चंडीगढ़ – 852 मौतें – 13
  • मेघालय – 646 मौते – 5
  • मिजोरम – 361 मौत – 0
  • सिक्किम – 499 मौत – 0
  • अंडमान निकोबार – 290 मौतें – 0
देश में कोरोना से हालात काफी चिंताजनक है l इस समय कोरोना से महाराष्ट्र व तमिलनाडु में हालात काफी ख़राब है l

हालात यह है कि आज कोरोना के मामले में भारत विश्व में तीसरे नंबर पर आ गया है l

 

पिछले 24 घंटे में 49,931 हजार नए मामले, 708 लोगों की मौत, 31,991 मरीज ठीक हुए

india-corona-cases-1435453 death-toll-32771

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।