breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरेंहेल्थ
COVID 19 मौत का आकड़ा हुआ 1 लाख पार, कोरोना संक्रमित हुए 64 लाख के करीब
इंडिया कोरोना आंकडें : कुल केस-63,94,068 ठीक हुए-53,52,078 एक्टिव-9,42,217 कुल मौतें- 99,773
india-corona-cases-6394068 recovered-case-5352078 active-case-942217 death-toll-99773
नई दिल्ली (समयधारा) COVID19 : आज 81,484 एक दिन में नए केस l
देशभर में CORONA का असर थोड़ा सा कम हुआ है l पर कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि जारी है l
बात करें पिछले 7 दिनों में करीब 5 से 5.5 लाख मामलें सामने आये है l
कांग्रेस के वरिष्ठ सीनियर नेता अहमद पटेल कोरोना से संक्रमित हो गए l वही ट्रंप के सलाहकार कोरोना से संक्रमित पाए गए l
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कोरोना निगेटिव हो गए है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी हैl
दिल्ली में कोरोना के सेकंड वेव का असर अब कम हो रहा है l l
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 81,482 नए केस सामने आए हैं l
इन 24 घंटो के दौरान कोरोना वायरस की वजह से 1095 लोगों की मौत हुई हैl
हालांकि, इन 24 घंटों में Record 78,877 लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) को मात देने में कामयाब हुए हैं,
कुल मिलाकर कोरोना के करीब 53.5 लाख मरीज रिकवर कर चूके है, जो कोरोना महामारी के बीच थोड़ी राहत की बात हैl
india-corona-cases-6394068 recovered-case-5352078 active-case-942217 death-toll-99773
भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य:
- महाराष्ट्र – 14,00,922 (16,476) व मौतें – 37,056 (394)
- आंध्रप्रदेश – 7,00,235 (6,751) व मौतें – 5,869 (41)
- कर्नाटका – 6,11,837 (10,077) व मौतें – 8,994 (130)
- तमिलनाडू – 6,03,920 (5,688) व मौतें – 9,566 (86)
- उत्तर प्रदेश – 4,03,101 (4,019) व मौतें 5,864 (80)
- दिल्ली – 2,82,752 (3,037) व मौतें – 5,401 (40)
- पश्चिमबंगाल – 2,60,324 (3,275) व मौतें – 5,017 (59)
- ओडिशा – 2,22,734 (3,615) व मौतें -859 (17)
- केरल – 2,04,241 (8,135) व मौतें – 771 (29)
- तेलंगाना – 1,95,609 (2,009) व मौतें – 1,145 (10)
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,476 नए मामले दर्ज किये गए है l
वही राज्य में में मरने वालों का आंकडा 37,056 तक पहुँच गया है l
पिछले कई दिनों में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो गया है l रोज करीब-करीब 75-90 हजार के करीब केस आ रहे है l
india-corona-cases-6394068 recovered-case-5352078 active-case-942217 death-toll-99773
- 1 सितम्बर – 69,921 नए केस, 2 सितम्बर – 78,357 नए केस, 3 सितम्बर – 83,883 नए केस, 4 सितम्बर – 83,341 नए केस, 5 सितम्बर – 86,432 नए केस, 6 सितम्बर – 90,632 नए केस, 7 सितम्बर – 90,802 नए केस, 8 सितम्बर – 75,809 नए केस, 9 सितम्बर – 89,706 नए केस,10 सितम्बर – 95,735 नए केस, 11 सितम्बर – 96,551 नए केस, 12 सितम्बर – 97,570 नए केस, 13 सितम्बर – 94,372 नए केस, 14 सितम्बर – 92,071 नए केस, 15 सितम्बर – 83,809 नए केस, 16 सितम्बर – 90,123 नए केस, 17 सितम्बर – 97,894 नए केस, 18 सितम्बर – 96,424 नए केस, 19 सितम्बर – 93,337 नए केस, 20 सितम्बर – 92,605 नए केस, 21 सितम्बर – 86,961 नए केस, 22 सितम्बर – 75,083 नए केस, 23 सितम्बर – 83,347 नए केस, 24 सितम्बर – 86,508 नए केस, 25 सितम्बर – 86,052 नए केस
- 26 सितम्बर – 85,362 नए केस
- 27 सितम्बर – 88,600 नए केस
- 28 सितम्बर – 82,170 नए केस
- 29 सितम्बर – 70,589 नए केस
- 30 सितम्बर – 80,472 नए केस
- 01 अक्टूबर – 86,821 नए केस
- 02 अक्टूबर – 81,484 नए केस
दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीज की संख्या 2 लाख 82 हजार 752 के पार पहुँच गयी है l
तो मुंबई में भी कोरोना संक्रमित करीब 2 लाख को पार कर चुकी है l
आज (2 अक्टूबर ) देश में कोरोना के कुल 81,484 नए केस दर्ज किये गएl
india-corona-cases-6394068 recovered-case-5352078 active-case-942217 death-toll-99773
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 63,94,068 हो गयी है l इसमें से एक्टिव केस 9,42,217 हैl
पिछले 24 घंटे में 1,095 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 99,773 हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 78,877 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 53,52,078 मरीज ठीक हो चुके हैl
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l
देश के अन्य राज्यों के कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l
- बिहार – 1,84,038 मौतें – 894
- असम – 1,82,396 मौतें – 680
- गुजरात – 1,35,842 मौतें – 3,439
- राजस्थान – 1,33,119 मौतें – 1,471
- हरियाणा – 1,26,974 मौतें – 1,356
- मध्य प्रदेश – 1,26,043 मौतें – 2,281
- पंजाब – 1,12,460 मौतें – 3,359
- छतीसगढ़ – 1,10,655 मौतें – 916
- झारखंड – 82,540 मौतें – 700
- जम्मू कश्मीर – 74,095 मौतें – 1,164
- उत्तराखंड – 47,995 मौतें – 591
- गोवा – 32,777 मौत – 419
- पांडेचेरी – 27,066 मौत – 517
- त्रिपुरा – 25,734 मौत – 277
- हिमाचल प्रदेश – 14,747 मौतें – 183
- चंडीगढ़ – 11,816 मौतें – 158
- मणिपुर – 10,746 मौत – 65
- अरुणाचल प्रदेश – 9,553 मौत – 16
- नागालेंड – 6,040 मौतें – 17
- मेघालय – 5,463 मौते – 47
- लद्दाख – 4,195 मौतें – 58
- अंडमान निकोबार – 3,821 मौतें – 53
- दादर नगर हवेली & दमन & दिउ- 3,032 मौत – 2
- सिक्किम – 2,937 मौत – 35
- मिजोरम – 1,986 मौत – 0