breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें

कोरोना के नए मामलों में भारी कमी, रिकवरी केस करीब 57 लाख के पास

Covid-19 के कुल मामलें 6685082, एक्टिव केस 919023, कुल मौतें 103569, रिकवरी केस 5662490

india-corona-cases-6685082 recovered-case-5662490 active-case-919023 death-toll-103569

नई दिल्ली (समयधारा) COVID19 : आज 61,267 एक दिन में नए केस l

देशभर में CORONA का असर थोड़ा सा कम हुआ है l

 कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों की संख्या हर रोज करीब 60-9० हजार के आस-पास आ रही है l 

बात करें पिछले 7 दिनों में करीब 3.5 लाख मामलें सामने आये है l 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक,  पिछले 24 घंटे में 61,267 नए केस सामने आए हैं l 

इन 24 घंटो के दौरान  कोरोना  वायरस की वजह से 884 लोगों की मौत हुई हैl  

हालांकि, इन 24 घंटों में Record 75,787  लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) को मात देने में कामयाब हुए हैं,

कुल मिलाकर कोरोना के करीब 56.60 लाख मरीज रिकवर कर चूके है, जो कोरोना महामारी के बीच थोड़ी राहत की बात हैl

india-corona-cases-6685082 recovered-case-5662490 active-case-919023 death-toll-103569

भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य: 

  1. महाराष्ट्र – 14,53,653 (10,244)  व  मौतें – 38,347 (263)
  2. आंध्रप्रदेश – 7,23,512 (4,256)  व  मौतें – 6,019 (38)
  3. कर्नाटका – 6,47,712 (7,051)  व  मौतें – 9,370 (84)
  4. तमिलनाडू – 6,25,391 (5,395)  व  मौतें – 9,846 (62)
  5.  उत्तर प्रदेश – 4,17,437 (2,971)  व  मौतें 6,092 (63)
  6. दिल्ली – 2,92,560 (1,947) व  मौतें – 5,542 (32)
  7. पश्चिमबंगाल – 2,73,679 (3,348)  व  मौतें – 5,255 (61)
  8. ओडिशा –  2,35,330 (2,617)  व  मौतें – 924 (17)
  9. केरल – 2,34,928 (5,042) व  मौतें – 859 (23)
  10. तेलंगाना – 2,02,594 (1,983)  व  मौतें – 1,181 (10)

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,244 नए मामले दर्ज किये गए है l

वही राज्य में में मरने वालों का आंकडा 38,347 तक पहुँच गया है l 

पिछले कई दिनों में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो गया है l रोज करीब-करीब 65-85 हजार के करीब  केस आ रहे है l

india-corona-cases-6685082 recovered-case-5662490 active-case-919023 death-toll-103569

  • 26 सितम्बर – 85,362  नए केस
  • 27 सितम्बर – 88,600  नए केस
  • 28 सितम्बर – 82,170  नए केस
  • 29 सितम्बर – 70,589  नए केस
  • 30 सितम्बर – 80,472  नए केस
  • 01 अक्टूबर – 86,821  नए केस
  • 02 अक्टूबर – 81,484  नए केस
  • 03 अक्टूबर – 79,476  नए केस
  • 04 अक्टूबर – 75,829  नए केस
  • 05 अक्टूबर – 74,442  नए केस
  • 06 अक्टूबर – 61,267  नए केस

दिल्ली  में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीज की संख्या 2 लाख 92 हजार 560 के पार पहुँच गयी है l

तो मुंबई में भी कोरोना संक्रमित करीब 2 लाख को पार कर चुकी है l

आज (6 अक्टूबर ) देश में कोरोना के कुल 61,267 नए केस दर्ज किये गएl  

india-corona-cases-6685082 recovered-case-5662490 active-case-919023 death-toll-103569

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 66,85,082  हो गयी है l  इसमें से एक्टिव केस 9,19,023 हैl 

पिछले 24 घंटे में 884 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,03,569 हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 75,787 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 56,62,490 मरीज ठीक हो चुके हैl

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l 

देश के अन्य राज्यों के कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l 

  • बिहार – 1,89,442 मौतें – 924
  • असम – 1,87,718  मौतें – 760
  • राजस्थान – 1,46,195 मौतें – 1,559
  • गुजरात – 1,43,865 मौतें – 3,509
  • मध्य प्रदेश  – 1,37,098 मौतें – 2,463
  • हरियाणा –  1,34,909 मौतें – 1,491
  • छतीसगढ़ – 1,26,005 मौतें – 1,081
  • पंजाब – 1,19,184 मौतें – 3,641
  • झारखंड – 88,026 मौतें –  747
  • जम्मू कश्मीर – 79,738  मौतें – 1,252
  • उत्तराखंड – 51,991 मौतें – 669
  • गोवा – 35,719 मौत – 460
  • पांडेचेरी – 29,277 मौत – 543
  • त्रिपुरा – 27,308 मौत – 301
  • हिमाचल प्रदेश – 16,033 मौतें – 224
  • चंडीगढ़ – 12,578 मौतें – 177
  • मणिपुर – 12,105 मौत – 75
  • अरुणाचल प्रदेश – 10,783 मौत – 19
  • मेघालय – 6,767 मौते – 59
  • नागालेंड – 6,594 मौतें – 17
  • लद्दाख – 4,641 मौतें – 61
  • अंडमान निकोबार – 3,899 मौतें – 54
  • सिक्किम – 3,191 मौत – 46
  • दादर नगर हवेली & दमन & दिउ- 3,092 मौत – 2 
  • मिजोरम – 2,128 मौत – 0
देश में कोरोना से हालात काफी चिंताजनक है l इस समय कोरोना से महाराष्ट्र  तमिलनाडु आंध्र प्रदेश में हालात काफी ख़राब है l 

india-corona-cases-6685082 recovered-case-5662490 active-case-919023 death-toll-103569

हालात यह है कि आज कोरोना के मामले में भारत विश्व में दुसरे नंबर पर आ गया है

कांग्रेस के वरिष्ठ सीनियर नेता अहमद पटेल कोरोना से संक्रमित हो गए l वही ट्रंप के सलाहकार कोरोना से संक्रमित पाए गए l 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कोरोना निगेटिव हो गए है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी हैl 

 दिल्ली में कोरोना के सेकंड वेव का असर अब कम हो रहा है l 

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button