breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूज

RBI Monetary Policy – रेपो रेट 0.50 बढ़ी, शेयर बाजार ऊपर, जाने सभी अपडेट

बाजार ने आज शेयर बाजार ने मॉनिटरी पॉलिसी को पसंद किया है। जिसके चलते बाजार के दिन के ऊपरी स्तर पर नजर आ रहा है।

rbi monetary policy live news updates in hindi repo increase by point 50 bps

नयी दिल्ली (समयधारा) :  तमाम अटकलों के बीच आरबीआई ने रेपो रेट में 0.50% का इजाफा किया l

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि एक साल पहले के मुकाबले क्रेडिट ग्रोथ 14 pc बढ़कर 5.5 pc पर पहुंच गया है।

महंगाई पर काबू पाने के लिए रिजर्व बैंक मई की मौद्रिक समीक्षा में 0.50% रेपो रेट बढ़ा चुका है।

इससे पहले फरवरी में भी रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.40% का इजाफा किया था। फिलहाल रेपो रेट 4.90% है।

RBI ने रेपो रेट में 0.50% की बढ़ोतरी की, शेयर मार्केट नीचे, EMI चुकानी होगी ज्यादा

RBI ने रेपो रेट में 0.50% की बढ़ोतरी की, शेयर मार्केट नीचे, EMI चुकानी होगी ज्यादा

बाजार ने आज आई मॉनिटरी पॉलिसी को पसंद किया है। जिसके चलते बाजार के दिन के ऊपरी स्तर पर नजर आ रहा है।

सेंसेक्स 58,500 के पार नजर आ रहा है। वहीं बैंक निफ्टी 38,000 के पार चला गया है।

रेपो रेट में बढ़ोतरी के बावजूद आज ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर से जुड़े शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।

ब्याज दरों में यह बढ़ोतरी अनुमान के मुताबिक ही रही है।

तमाम अर्थशास्त्रियों ने महंगाई के ऊंचे स्तर को देखते हुए इस बात का अनुमान लगाया था कि आरबीआई अपने आज आने वाले फैसले में रेपो रेट में 0.25 फीसदी से 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है।

बतातें चलें कि आरबीआई की पॉलिसी रेट अगस्त 2019 के स्तर पर पहुंच गई है।

आज के करोबार में ICICI Bank में 1.5 फीसदी, IDFC First Bank 1.4 फीसदी,

SBI में 1 फीसदी और Axis Bank में 0.78 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

अब सभी तरह के लोन होंगे महंगे,RBI ने रेपो रेट 40 फीसदी,CRR 50 फीसदी बढ़ाया

अब सभी तरह के लोन होंगे महंगे,RBI ने रेपो रेट 40 फीसदी,CRR 50 फीसदी बढ़ाया

वहीं बैंक निफ्टी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 37970 के आसपास नजर आ रहा है।

हालांकि ब्याज दरों के प्रति संवेदनशील ऑटो सेक्टर हल्के दबाव में है।

ऑटो कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी Balkrishna Industries और Sona Comstar लाल निशान में दिख रहे है ।

वहीं TVS Motor, M&M, Escorts, and Bharat Forge हरे निशान में कारोबार कर रहे है।

आरबीआई के गवर्नर ने कहा कि इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 16.2 फीसदी रहने का अनुमान है।

दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर के दौरान जीडीपी की ग्रोथ 6.2 फीसदी रहने की उम्मीद है।

rbi monetary policy live news updates in hindi repo increase by point 50 bps

तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही में जीडीपी की ग्रोथ 4.1 फीसदी रहने का अनुमान है।

RBI Policy : रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, शेयर बाजार ऊपर

इस वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही यानी जनवररी से मार्च के दौरान जीडीवी की ग्रोथ 4 फीसदी रह सकती है।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने चालू वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ के अनुमान में बदलाव नहीं किया है।

उन्होंने फाइनेंशियल ईयर 2022 23 में जीडीपी ग्रोथ 7.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया है।

दास ने कहा कि इस साल मुद्रास्फीति सबसे बड़ा चैलेंज है। इसके बावजूद वित्त वर्ष 2022 23 में इंडियन इकोनॉमी की ग्रोथ दुनिया में सबसे ज्यादा होगी।

इसका मतलब है कि इंडिया इस फाइनेंशियल ईयर में सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी होगी।

rbi monetary policy live news updates in hindi repo increase by point 50 bps

रिजर्व बैंक के गवर्नर ने पूरे फिस्कल ईयर 2023 के लिए महंगाई दर 6.7% रहने का अनुमान जताया है।

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि एक साल पहले के मुकाबले क्रेडिट ग्रोथ 14 pc बढ़कर 5.5 pc पर पहुंच गया है।

(इनपुट एजेंसी से भी)

RBI Policy : रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, शेयर बाजार ऊपर

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button