कोरोना के नए केस में भारी कमी, आज सिर्फ 55,342 मामलें, कोरोना के कुल आंकडें – 71,75,880

COVID 19, एक्टिव केस 838729, मौत का आंकड़ा 109856, ठीक हुए मरीज 6227295

india-corona-cases-7175880 recovered-case-6227295 active-case-838729 death-toll-109856,कोरोना के नए केस में भारी कमी, आज सिर्फ 55,342 मामलें

india-corona-cases-7175880 recovered-case-6227295 active-case-838729 death-toll-109856

नई दिल्ली (समयधारा) COVID19 : आज 55,342 एक दिन में नए केस l

देशभर में CORONA का असर थोड़ा सा कम हुआ है l

कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों की संख्या हर रोज करीब 55-90 हजार के आस-पास आ रही है l

बात करें पिछले 7 दिनों में करीब 4-5 लाख मामलें सामने आये है l

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक,  पिछले 24 घंटे में 55,342 नए केस सामने आए हैं l

इन 24 घंटो के दौरान  कोरोना  वायरस की वजह से 706 लोगों की मौत हुई हैl

हालांकि, इन 24 घंटों में Record 77,760  लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) को मात देने में कामयाब हुए हैं,

कुल मिलाकर कोरोना के करीब 62.27 लाख मरीज रिकवर कर चूके है, जो कोरोना महामारी के बीच थोड़ी राहत की बात हैl

india-corona-cases-7175880 recovered-case-6227295 active-case-838729 death-toll-109856

भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य :

  1. महाराष्ट्र – 15,35,315 (7,089) व  मौतें – 40,514 (165)
  2. आंध्रप्रदेश – 7,58,951 (3,224) व  मौतें – 6,256 (32)
  3. कर्नाटका – 7,17,915 (7,606) व  मौतें – 10,036 (70)
  4. तमिलनाडू – 6,61,264 (4,879) व  मौतें – 10,314 (62)
  5. उत्तर प्रदेश – 4,39,161 (2,182) व  मौतें 6,438 (44)
  6. दिल्ली – 3,11,188 (1,849) व  मौतें – 5,809 (40)
  7. पश्चिमबंगाल – 2,98,389 (3,583) व  मौतें – 5,682 (60)
  8. केरल – 2,95,132 (5,930) व  मौतें – 1,025 (22)
  9. ओडिशा –  2,54,662 (2,423) व  मौतें – 1,040 (18)
  10. तेलंगाना – 2,14,792 (1,708)  व  मौतें – 1,233 (5)

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,089 नए मामले दर्ज किये गए है l

वही राज्य में में मरने वालों का आंकडा 40,514 तक पहुँच गया है l 

पिछले कई दिनों में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो गया है l रोज करीब-करीब 65-85 हजार के करीब  केस आ रहे है l

india-corona-cases-7175880 recovered-case-6227295 active-case-838729 death-toll-109856

  • 26 सितम्बर – 85,362  नए केस
  • 27 सितम्बर – 88,600  नए केस
  • 28 सितम्बर – 82,170  नए केस
  • 29 सितम्बर – 70,589  नए केस
  • 30 सितम्बर – 80,472  नए केस
  • 01 अक्टूबर – 86,821  नए केस
  • 02 अक्टूबर – 81,484  नए केस
  • 03 अक्टूबर – 79,476  नए केस
  • 04 अक्टूबर – 75,829  नए केस
  • 05 अक्टूबर – 74,442  नए केस
  • 06 अक्टूबर – 61,267  नए केस
  • 07 अक्टूबर – 72,049  नए केस
  • 08 अक्टूबर – 78,524  नए केस
  • 09 अक्टूबर – 70,496  नए केस
  • 10 अक्टूबर – 73,272  नए केस
  • 11 अक्टूबर – 74,383  नए केस
  • 12 अक्टूबर – 66,732  नए केस
  • 13 अक्टूबर – 55,342  नए केस

दिल्ली  में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीज की संख्या 3 लाख 11 हजार 188 के पार पहुँच गयी है l

तो मुंबई में भी कोरोना संक्रमित करीब 2.10 लाख को पार कर चुकी है l

आज (13 अक्टूबर ) देश में कोरोना के कुल 55,342 नए केस दर्ज किये गएl

india-corona-cases-7175880 recovered-case-6227295 active-case-838729 death-toll-109856

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 71,75,880 हो गयी है l  इसमें से एक्टिव केस 8,38,729 हैl 

पिछले 24 घंटे में 706 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,09,856 हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 77,760 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 62,27,295 मरीज ठीक हो चुके हैl

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l

देश के अन्य राज्यों के कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l

  • बिहार – 1,97,535 मौतें – 955
  • असम – 1,95,304  मौतें – 826
  • राजस्थान – 1,61,184 मौतें – 1,665
  • गुजरात – 1,52,603 मौतें – 3,574
  • मध्य प्रदेश  – 1,48,298 मौतें – 2,645
  • हरियाणा –  1,43,221 मौतें – 1,592
  • छतीसगढ़ – 1,45,247,221 मौतें – 1,286
  • पंजाब – 1,24,535 मौतें – 3,860
  • झारखंड – 93,035 मौतें – 798
  • जम्मू कश्मीर – 84,031  मौतें – 1,333
  • उत्तराखंड – 55,347 मौतें – 762
  • गोवा – 38,674 मौत – 511
  • पांडेचेरी – 31,737 मौत – 565
  • त्रिपुरा – 28,678 मौत – 317
  • हिमाचल प्रदेश – 17,578 मौतें – 251
  • मणिपुर – 13,556 मौत – 93
  • चंडीगढ़ – 13,260 मौतें – 192
  • अरुणाचल प्रदेश – 12,367 मौत – 24
  • मेघालय – 7,771 मौते – 64
  • नागालेंड – 7,240 मौतें – 18
  • लद्दाख – 5,151 मौतें – 64
  • अंडमान निकोबार – 4,023 मौतें – 55
  • सिक्किम – 3,366 मौत – 57
  • दादर नगर हवेली & दमन & दिउ- 3,168 मौत – 2
  • मिजोरम – 2,202 मौत – 0
देश में कोरोना से हालात काफी चिंताजनक है l इस समय कोरोना से महाराष्ट्र  तमिलनाडु आंध्र प्रदेश में हालात काफी ख़राब है l

india-corona-cases-7175880 recovered-case-6227295 active-case-838729 death-toll-109856

हालात यह है कि आज कोरोना के मामले में भारत विश्व में दुसरे नंबर पर आ गया है

कांग्रेस के वरिष्ठ सीनियर नेता अहमद पटेल कोरोना से संक्रमित हो गए l वही ट्रंप के सलाहकार कोरोना से संक्रमित पाए गए l

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कोरोना निगेटिव हो गए है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी हैl 

दिल्ली में कोरोना के सेकंड वेव का असर अब कम हो रहा है l l

Radha Kashyap: