एक करीब दिन में रिकॉर्ड 50,000 के करीब मरीज, कुल मामलें 13 लाख के पास

राज्यों के अनुसार कोरोना मामलें : महाराष्ट्र-347502, तमिलनाडू-192964, दिल्ली-127364,कर्नाटका-80863,  आंध्रप्रदेश-72711 उत्तरप्रदेश-58104, गुजरात-52477,पश्चिमबंगाल-51757, तेलंगाना-50826,  राजस्थान-33220, बिहार-31980,

india-corona-cases-updates total-cases-13-lakh death-toll-30601
नई दिल्ली: कम नहीं हो रहा है देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर l 
कोरोना के मामलें 12,87,945 लाख के पार, दिल्ली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक आदि राज्यों में हाहाकारl 
पिछले दिनों में COVID-19 के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं l 
 जुलाई महीने में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या में कई गुना ज्यादा वृद्धि हुई l
इसने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए l  
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार  को जारी आंकड़ों के मुताबिक,
पिछले 24 घंटे में करीब 50 हजार नए मामले सामने आए हैं l 
इसी के साथ भारत में वायरस की वजह से 740 मौत हुई हैl  भारत में COVID-19 से अब तक 30,601 लोगों की जान जा चुकी है l 
हालांकि, 8,17,209 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं, जो कोरोना महामारी के बीच थोड़ी राहत की बात हैl
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कई नए मामले दर्ज किये गए है l
वही राज्य में मरने वालों का आंकडा 24 घंटे में 298 तक पहुँच गया है l 
पिछले 5 दिनों में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो गया है l रोज करीब-करीब 40-50 हजार से ज्यादा केस आ रहे है l
india-corona-cases-updates total-cases-13-lakh death-toll-30601

  • 18 जुलाई – 34,884 नए केस
  • 19 जुलाई – 38,902 नए केस
  • 20 जुलाई –  40,425नए केस
  • 21 जुलाई – 37,148 नए केस
  • 22 जुलाई – 37,724 नए केस
  • 23 जुलाई – 45,720 नए केस
  • 23 जुलाई – 49,310 नए केस

दिल्ली  में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीज की संख्या 1 लाख 27 हजार के पार पहुँच गयी है l

तो मुंबई में भी कोरोना संक्रमित 1.1 लाख को पार कर चुकी है l

आज(24 july) देश में कोरोना के कुल 49,310 नए केस दर्ज किये गएl

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 12,87,945 हो गयी है l  इसमें से एक्टिव केस 4,40,135 हैl
पिछले 24 घंटे में 740 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 30,601 हो गयी है l
india-corona-cases-updates total-cases-13-lakh death-toll-30601
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 34,602 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 8,17,209 मरीज ठीक हो चुके हैl

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l

वही राज्यों में महाराष्ट्र-347502मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है l
इसके पीछे तमिलनाडू-192964, दिल्ली-127364,कर्नाटका-80863,  आंध्रप्रदेश-72711 उत्तरप्रदेश-58104, गुजरात-52477,पश्चिमबंगाल-51757, तेलंगाना-50826,  राजस्थान-33220, बिहार-31980, सहित कई राज्य आते है l  
राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l 

india-corona-cases-updates total-cases-13-lakh death-toll-30601

  1. महाराष्ट्र – 3,47,502 मौतें – 12,854
  2. तमिलनाडू – 1,92.964 मौतें – 3,232
  3. दिल्ली – 1,27,364 मौतें – 3,745
  4. कर्नाटक – 80,863 मौतें – 1,616
  5. आंध्रप्रदेश – 72,711 मौतें – 884
  6. उत्तर प्रदेश – 58,104 मौतें – 1,289
  7. गुजरात – 52,477 मौतें – 2,252
  8. वेस्ट बंगाल – 51,757 मौतें – 1,255
  9. तेलंगाना – 50,826 मौतें – 447
  10. राजस्थान – 33,220 मौतें – 594
  11. बिहार – 31,980 मौतें – 217
  12. हरियाणा –  28,975 मौतें – 378
  13. असम – 28,791 मौतें – 70
  14. मध्य प्रदेश -25,474 मौतें – 780
  15. ओडिशा – 21,099 मौतें – 114
  16. जम्मू कश्मीर – 16,429 मौतें – 282
  17. केरल – 16,110 मौतें – 50
  18. पंजाब – 11,739 मौतें – 277
  19. झारखंड – 6,975 मौतें – 67
  20. छतीसगढ़ – 6,254 मौतें – 30
  21. उत्तराखंड – 5,445 मौतें – 60
  22. गोवा – 4,350 मौत – 29
  23. त्रिपुरा – 3,656 मौत – 10
  24. पांडेचेरी – 2,420 मौत – 34
  25. मणिपुर – 2,115 मौत – 0
  26. हिमाचल प्रदेश – 1,834 मौतें – 11
  27. लद्दाख – 1,210 मौतें – 2
  28. नागालेंड – 1,174 मौतें – 0
  29. अरुणाचल प्रदेश – 991 मौत – 3
  30. चंडीगढ़ – 800 मौतें – 13
  31. दादर नगर हवेली & दमन & दिउ- 770 मौत – 2
  32. मेघालय – 534 मौते – 4
  33. मिजोरम – 332 मौत – 0
  34. सिक्किम – 460 मौत – 0
  35. अंडमान निकोबार – 240 मौतें – 0

कोरोना के मामलें 12,38,635 लाख के पार, एक दिन में सबसे ज्यादा 45,720 मामलें

कोरोना के मामलें 12,38,635 लाख के पार, एक दिन में सबसे ज्यादा 45,720 मामलें

देश में कोरोना से हालात काफी चिंताजनक है l इस समय कोरोना से महाराष्ट्र व तमिलनाडु में हालात काफी ख़राब है l

हालात यह है कि आज कोरोना के मामले में भारत विश्व में तीसरे नंबर पर आ गया है l

 

कम नहीं हो रहा है कोरोना का कहर, फ़ैल रहा है इसका जहर हर गावं व हर शहर

india-corona-cases-updates total-cases-13-lakh death-toll-30601

Radha Kashyap: