देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 6 लाख के पार,रूस की जगह लेने को तैयार
ताजे आंकड़ों के अनुसार अब भारत जल्द ही रूस की जगह लेने को तैयार है। कोरोना संक्रमण में रूस से भारत महज 50 हजार कम है।
नई दिल्ली:India Coronavirus latest Update- भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का विस्फोट जारी है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 6 लाख को भी पार कर गई है। भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या अब 6,00,032 हो (India COVID-19 cases cross 6lakh) चुकी है।
कोविड-19(COVID-19)से मरने वालों का कुल आंकड़ा 17 हजार 400 से अधिक हो गया है।
गौरतलब है कि विश्वभर में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित देशों की लिस्ट में भारत का स्थान चौथा है। ताजे आंकड़ों के अनुसार अब भारत जल्द ही रूस की जगह लेने को तैयार (India replace Russia soon)है।
कोरोना संक्रमण में रूस से भारत महज 50 हजार कम है।
इस लिस्ट में पहले स्थान पर अमेरिका है जहां, 26 लाख 34 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित है। दूसरे स्थान पर ब्राजील है, जहां 14 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित है और तीसरे स्थान पर रूस है, जहां 6 लाख 46 हजार COVID-19 केसेज है।
जहां तक मौत की बात है तो अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 27 हजार से ज्यादा हो गई है।
ब्राजील में कोरोनावायरस (Coronavirus)से मरने वालों का आंकड़ा 59 हजार हो गया है और रूस में कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार 300 से ज्यादा हो चुकी है।
बुधवार की सुबह अनलॉक2 (Unlock 2) के पहले दिन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आकंड़ों के अनुसार, भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित होकर 17 हजार 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
India Coronavirus latest Update
गौरतलब है कि सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में देश में महाराष्ट्र का स्थान सबसे ऊपर है। यहां कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,80,298 हो गई है।
बुधवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के 5,537 नए मामले सामने आए। यहां बुधवार को 198 मरीजों की मौत हुई और अब कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 8,053 हो गया है।
बुधवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ो के अनुसार, भारत में कोरोनावायरस (India COVID-19 latest Update) से संक्रमितों की संख्या 5,85,493 हो गई थी।
कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 17,400 हो गई थी। लेकिन फिर दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से देर शाम आएं कोरोना आकंड़ों के हिसाब से, भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख को भी पार कर गई।
देश में फिलहाल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6,00,032 हो गया (India Coronavirus latest Update: COVID-19 cases cross 6lakh) है। देश में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और हरियाणा से हैं।
India Coronavirus latest Update