विश्व की सबसे सस्ती कोरोना टेस्टिंग किट बना भारत ने किया धमाका
भारत का कोरोना टेस्टिंग ब्लास्ट, केंद्र सरकार ने सबसे सस्ती कोरोना टेस्टिंग किट लॉन्च की है
india-launched worlds-cheapest corona-testing-kit
नईं दिल्ली (समयधारा) : देश में इस समय कोरोना का कहर जारी है l पूरे विश्व में इसे लेकर हाहाकार मचा हैl
कोरोना की टेस्टिंग को लेकर विश्व में सवाल पर सवाल उठ रहे है l
टेस्टिंग नहीं करवाने के वजह से कई लोगों की आकस्मिक मौत हो गयी है l
इस समय पूरे विश्व के देश अपने-अपने स्तर पर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।
कोरोना की वजह से अब तक लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई है। अभी भी कोरोना पूरी दुनिया के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
इस वायरस की जांच के लिए बनाई गई टेस्टिंग किट की कीमत भी ज्यादा है,
जिसकी वजह से अधिकाधिक मात्रा में टेस्टिंग में नहीं हो पा रही है।
भारत के सर्वसामान्य लोगों के लिए टेस्टिंग के रेट किफायती नहीं है।
इसकी ज्यादा कीमत को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने सबसे सस्ती कोरोना टेस्टिंग किट लॉन्च की है।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और मानव संसाधन विभाग के
राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने एक साथ आज विश्व की सबसे सस्ती कोरोना टेस्टिंग किट लॉन्च की है।
दिल्ली आईआईटी ने इस सबसे सस्ती कोरोना टेस्ट किट को बनाया है।
india-launched worlds-cheapest corona-testing-kit
लोकसत्ता में छपी खबर के मुताबिक न्यूटेक मेडिकल कंपनी इस किट को बाजार में उपलब्ध करायेगी।
इस किट का नाम कोरोश्योर होगा। कोरोश्योर के कारण देश में कोरोना टेस्टिंग के तरीके में बड़ा बदलाव आयेगा।
इसके बाद टेस्टिंग की संख्या और कीमत में अंतर दिखाई देगा।
दिल्ली आईआईटी के निदेशक वी रामगोपाल राव ने कहा कि न्यूटेक मेडिकल कपनी आईआईटी दिल्ली की टेक्नोलॉजी का उपयोग करेगी।
सस्ती दरें होने के कारण महीने में 20 लाख टेस्ट करना संभव होगा।
इस किट को आईसीएमआर और ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भी परमिशन दे दी है।
india-launched worlds-cheapest corona-testing-kit