कई दिनों की गिरावट के बाद, पेट्रोल-डीजल के दामों में 2 दिनों से स्थिरता

लगातार कई दिनों की गिरावट के बाद पिछले दो दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में स्थिरता देखी गयी है.

Share

India petrol-diesel price unchanged
नई दिल्ली, (समयधारा) : लगातार कई दिनों की गिरावट के बाद पिछले दो दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में स्थिरता  देखी गयी है l 
देश भर में पेट्रोल की कीमतों में स्थिरता है तो डीजल के दामों में स्थिरता देखी गयी है l
बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो आज दिल्ली में 71.89 रुपये रुपए प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है।
20 फरवरी यानी गुरूवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।  वही डीजल के दामों में  भी स्थिरता देखी गयी है l
आने  वालों दिनों  में तेल के दामों में और गिरावट देखने को मिल सकती है l गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर थे l
दाम स्थिर रहने के बाद आज पेट्रोल के दामों में स्थिरता तो  डीजल के दामों में गिरावट का रुख है l 
कई दिनों की गिरावट के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में स्थिरता 
दिल्ली : पेट्रोल (Petrol) – 71.89 रुपये, डीजल (Diesel) – 64.65 रुपये 
मुंबई  : पेट्रोल (Petrol) – 77.56 रुपये, डीजल (Diesel) – 67.75 रुपये
कोलकाता  : पेट्रोल (Petrol) – 74.53 रुपये,  डीजल (Diesel) – 66.97 रुपये
चेन्नई  : पेट्रोल (Petrol) – 74.68 रुपये,  डीजल (Diesel) – 68.27 रुपये
बात करें देश भर की तो पिछले दिनों के मुकाबले  पेट्रोल के दामों में दो दिनों से स्थिरता देखी गयी है l
वही डीजल के दामों में भी स्थिरता देखी गयी है l India petrol-diesel price unchanged
गौरतलब है कि  पेट्रोल और डीजल के कीमतों की हर दिन समीक्षा होती है। सुबह 6 बजे नई कीमतें जारी की जाती हैं।
आप SMS के जरिए भी पेट्रोल-डीजल के दाम मालूम कर सकते हैं,
इसके लिए आपको IOC कस्टमर्स 9224992249 पर RSP, BPCL कस्टमर्स 9223112222 पर RSP
और HPCL कस्टमर्स 9222201122 पर HPPRICE भेज सकते हैं। 
लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं 
पेट्रोल-डीजल पर लगा है ‘SALE’, क्या आपने भराया अपनी गाड़ी में ‘तेल’
India petrol-diesel price unchanged

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l