सुबह की तेजी पर लगा ब्रेक, बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 430 व 110 अंक नीचे बंद
मुंबई, 6 मार्च : देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को भी गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 429.58 अंकों की गिरावट के साथ 33317.20 पर और निफ्टी 109.60 अंकों की गिरावट के साथ 10,249.25 पर बंद हुए। बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली l बैंकिंग सेक्टर में घोटाले बाजार गिरने का बड़ा कारण रहा l अड़ानी इंटरप्राइजेज लगभग 8% नीचे बंद हुआ l
इससे पहले, सुबह बाजार में तेजी देखी गयी l देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 300.16 अंकों की गिरावट के साथ 33,746.78 पर और निफ्टी 99.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,358.85 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 12.66 अंकों की गिरावट के साथ 34,034.28 पर खुला और 300.16 अंकों या 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 33,746.78 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,034.28 के ऊपरी और 33,653.41 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 156.85 अंकों की गिरावट के साथ 16,304.42 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 196.70 अंकों की गिरावट के साथ 17,888.24 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 30.05 अंकों की गिरावट के साथ 10,428.30 पर खुला और 99.50 अंकों या 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 10,358.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,428.70 के ऊपरी और 10,323.90 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 3 सेक्टरों में तेजी रही, जिनमें सूचना प्रौद्योगिकी (0.37 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.26 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.08 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – धातु (3.30 फीसदी), ऊर्जा (2.16 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.14 फीसदी), तेल और गैस (1.81 फीसदी) और औद्योगिक (1.64 फीसदी)।
( इनपुट आईएएनएस से भी )