breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीति
Trending

Lakhimpur Kheri हिंसा मामले पर सुप्रीम कोर्ट का यूपी सरकार से सवाल-आशीष मिश्रा को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया

सुनवाई के दौरान CJI ने यूपी सरकार पर सवाल उठाए और पूछा कि हत्या के मामले में आरोपी से अलग व्यवहार क्यों हो रहा है ? CJI ने कहा कि आरोप हत्या का है।आरोपी के साथ वैसा ही व्यवहार हो  जैसा हम अन्य लोगों  के साथ अन्य मामलों में करते हैं।

Lakhimpur-Kheri-violence-case-hearing-Supreme-court-askto-UP-Govt why-Ashish-Mishra-not-arrested-yet

नई दिल्ली:लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होn(Lakhimpur-Kheri-violence-case-hearing) रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा कि केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया(Supreme-court-ask-to-UP-Govt why-Ashish-Mishra-not-arrested-yet) है।

शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि हम उत्तर प्रदेश सरकार(UP Govt) द्वारा अब तक की गई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है।

इस बीच, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा यूपी पुलिस की अपराध शाखा के सामने पेश नहीं हुए, जिसने उन्हें आज सुबह 10 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था।

Lakhimpur-Kheri-violence-case-hearing-Supreme-court-askto-UP-Govt why-Ashish-Mishra-not-arrested-yet

उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि बीते रविवार को लखीमपुर खीरी(Lakhimpur Kheri) हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी।

 यूपी सरकार की ओर से केस में हरीश साल्वे पेश हुए। सुनवाई के दौरान CJI ने यूपी सरकार पर सवाल उठाए और पूछा कि हत्या के मामले में आरोपी से अलग व्यवहार क्यों हो रहा है ?

गिरफ्तार प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को भेजा ये Video,गेस्ट हाउस बना अस्थायी जेल,11पर केस दर्ज

CJI ने कहा कि आरोप हत्या का है।आरोपी के साथ वैसा ही व्यवहार हो  जैसा हम अन्य लोगों  के साथ अन्य मामलों में करते हैं। हम जिम्मेदार सरकार और पुलिस की उम्मीद करते हैं।

Lakhimpur-Kheri-violence-case-hearing-Supreme-court-askto-UP-Govt why-Ashish-Mishra-not-arrested-yet

आरोप बहुत गंभीर हैं जिनमें बंदूक की गोली से चोट भी शामिल है’ उन्‍होंने पूछा,’आप क्या संदेश भेज रहे हैं? – सामान्य परिस्थितियों में भी पुलिस तुरंत  आरोपी को गिरफ्तार नहीं करेगी ?

उस तरह से आगे नहीं बढ़ीं, जैसी होनी थी.यह केवल बातें लगती हैं एक्शन नहीं. हमने एसआईटी का विवरण देखा है. आपके पास डीआईजी, SP और  अधिकारी हैं. ये सभी स्थानीय लोग है.

ऐसा तब हो रहा है जब सभी स्थानीय लोग हो.

CBI को भी मामला नहीं दिया जा सकता क्योंकि आप समझते हैं शामिल लोगों की वजह से। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि जो भी इसमें शामिल है, उसके खिलाफ कानून को अपना काम करना चाहिए।

इस मामले में यूपी सरकार की ओर से पेश हुए हरीश साल्वे ने कहा, ‘आपने नोटिस जारी किया था।’

Lakhimpur-Kheri-violence-case-hearing-Supreme-court-askto-UP-Govt why-Ashish-Mishra-not-arrested-yet

इस पर सीजेआई ने कहा, ‘हमने नोटिस जारी नहीं किया था। हमने स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी’ इस पर साल्वे ने कहा कि सरकार ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है।

CJI ने कहा कि मुख्य आरोपी के खिलाफ बेहद गंभीर मामला है. साल्वे ने कहा कि हमने उसको फिर से नोटिस जारी कर कल 11 बजे पेश होने को कहा है।

राहुल गांधी को देर तक लखनऊ एयरपोर्ट पर रोकने के बाद लखीमपुर जाने की इजाजत

अगर वो पेश नहीं होता है तो कानून अपना काम करेगा. उन्‍होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में कोई बुलेट के चोट नही है, इसलिए आरोपी को नोटिस दिया गया।’

सुनवाई के दौरान SC ने  दो टूक लहजे में कहा कि  ‘हम यूपी सरकार की जांच से संतुष्‍ट नहीं .राज्‍य सरकार को कदम उठाने होंगे।’

Lakhimpur-Kheri-violence-case-hearing-Supreme-court-askto-UP-Govt why-Ashish-Mishra-not-arrested-yet

300 यूनिट बिजली फ्री कर देंगे,UP में AAP की सरकार बनने पर: मनीष सिसोदिया

सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही किसाी दूसरी एजेंसी को जांच सौंपने का संकेत दिया और पूछा-और कौन सी एजेंसी जांच कर सकती है। इस मामले में संभवत: दशहरे की छुट्टियों के बाद सुनवाई होगी।

CJI ने कहा, ‘हम जिम्मेदार सरकार और जिम्मेदार पुलिस देखना चाहते हैं.सभी मामलों के आरोपियों के साथ एक तरह का ही व्यवहार होना चाहिए।

अभियुक्त जो भी हो, कानून को अपना काम करना चाहिए.मामले की गंभीरता को देखते हुए हम फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं.सीबीआई जांच भी कोई सटीक उपाय नहीं है,आप जानते हैं कि क्‍यों?

Manish Gupta death:मनीष गुप्ता की PM रिपोर्ट से गोरखपुर पुलिस के झूठ का पर्दाफाश,मर्डर केस फाइल,CM ने 10लाख रु. मुआवजे का किया एलान

Lakhimpur-Kheri-violence-case-hearing-Supreme-court-askto-UP-Govt why-Ashish-Mishra-not-arrested-yet

इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एक निजी चैनल की रिपोर्टिंग पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि ये जिम्मेदार मीडिया को नही करना चाहिए।

बोलने की आजादी का फायदा नहीं उठाना चाहिए।कोर्ट ने कहा कि हम मीडिया की स्वतंत्रता का सम्मान करते है लेकिन इस तरह की रिपोर्टिंग नही होनी चाहिए।

साल्वे ने  कहा कि पोस्टमॉर्टम में गोली के घाव नहीं मिले। जिस तरह से कार चलाई गई, आरोप सही लगते हैं।

यह संभवत: हत्या मामला है. इस पर जस्टिस हिमा कोहली ने कहा-शायद? साल्वे ने कहा, ‘मैंने शायद इसलिए कहा क्योंकि मैं नहीं चाहता कि आरोपी कल ये कहे कि मैंने उसके सामने आने से पहले ही अपना मन बना लिया था.सबूत मजबूत है। अगर सबूत सही है तो ये  धारा 302 हत्या का मामला है।’

कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले में यूपी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी थी।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा था कि मामले में अभी तक कितनी गिरफ्तारियां हुई हैं? केस में कुल कितने आरोपी हैं?

Lakhimpur-Kheri-violence-case-hearing-Supreme-court-askto-UP-Govt why-Ashish-Mishra-not-arrested-yet

कोर्ट ने कहा था कि इन सब जानकारियों के साथ शुक्रवार को रिपोर्ट दाखिल करें। दो वकीलों की चिट्ठी पर सुप्रीम कोर्ट ने मामले में स्वत: संज्ञान लिया था।

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में रविवार (03 अक्टूबर) को हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी।

हजारों की संख्या में किसान यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा और राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का विरोध करने के लिए जमा हुए थे।

किसानों ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों पर अपनी SUV चढ़ा दी, जिससे चार किसानों की मौत हो गई।

इस मामले में किसानों ने FIR भी दर्ज करवाई है।

घटना के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उधर केंद्रीय मंत्री ने घटना में अपनी गाड़ी होने की बात कबूल की है लेकिन बेटे के वहां मौजूद होने से इनकार किया है।

Lakhimpur-Kheri-violence-case-hearing-Supreme-court-askto-UP-Govt why-Ashish-Mishra-not-arrested-yet

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button