मुनाफा वसूली के चलते बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद

Share

मुंबई, 8 मई : मुनाफा वसूली के चलते बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद l

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई।

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 8.18 अंकों की तेजी के साथ 35,216.32 पर और निफ्टी 2.30 अंकों की तेजी के साथ 10,717.80 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 141.71 अंकों की तेजी के साथ 35,349.85 पर खुला और 8.18 अंकों या 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 35,216.32 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,388.87 के ऊपरी और 35,136.01 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही।

मिडकैप सूचकांक 17.07 अंकों की गिरावट के साथ 16,635.31 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 17.65 अंकों की तेजी के साथ 18,109.38 पर बंद हुए।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 42.4 अंकों की तेजी के साथ 10,757.90 पर खुला और 2.30 अंकों या 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 10,717.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,758.55 के ऊपरी और 10,689.40 के निचले स्तर को छुआ। 

बीएसई के 19 में से नौ सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (1.32 फीसदी), रियल्टी (1.06 फीसदी), वित्त (0.44 फीसदी), तेल और गैस (0.36 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.26 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। 

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – पूंजीगत वस्तुएं (0.81 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.81 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.57 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.53 फीसदी) और वाहन (0.42 फीसदी)।

–आईएएनएस

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।