शेयर बाजारों में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 700 निफ्टी 211 अंक ऊपर

सेंसेक्स 700 निफ्टी 211 अंक ऊपर बैंक निफ्टी 755 अंक  ऊपर चढ़कर बंद l

Share

india-stock-market-news-updates-in-hindi

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में जोरदार तेजी l 

सेंसेक्स 700 निफ्टी 211 अंक ऊपर बैंक निफ्टी 755 अंक  ऊपर चढ़कर बंद l  

डॉलर के मुकाबले रुपया आज बिना किसी बदलाव के 76.15 के स्तर पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स 700 अंक यानी 2.09 फीसदी चढ़कर 34,208 बंद हुआ है।

वहीं निफ्टी  210.50 अंक यानी 2.13 फीसदी की बढ़त के साथ 10,091.65 के स्तर पर बंद हुआ है।

20 जून को PM गरीब कल्याण रोजगार अभियान लॉन्च करेंगे। ये  ग्रामीण भारत में रोजगार बढ़ाने के लिए अभियान। 

प्रोडक्शन घटने से चाय शेयरों में अच्छी रौनक देखने को मिल रही है।

JAYSHREE और HARRISONS MALAYALAM 10 से 12 फीसदी दौड़े है।  चावल से से जुड़े शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है।

इससे पहले, 

आज सुबह 9.20 am पर  मिडकैप शेयरों में कुछ खरीदारी देखने को मिल रही है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.12 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है।

बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.27  फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। india-stock-market-news-updates-in-hindi

बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.56 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 15 अंक यानि 0.05 फीसदी की कमजोरी  के साथ 33,490 के आसपास कारोबार कर रहा है।

वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 5 अंक यानि 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 9,885 के आसपास कारोबार कर रहा है।

 

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।