शेयर मार्केट में गिरावट बड़ी, सेंसेक्स 126 निफ्टी 53 अंक नीचे (10.28am)

मुंबई, 3 मई : शेयर मार्केट में गिरावट बड़ी, सेंसेक्स 126 निफ्टी 53 अंक नीचे (10.28am)

देश के शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ खुले।

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे 58.64 अंकों की कमजोरी के साथ 35,117.78 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 33.80 अंकों की गिरावट के साथ 10,684.25 पर कारोबार करते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 80.89 अंकों की मजबूती के साथ 35257.31 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 2.1 अंकों की बढ़त के साथ 10,720.15पर खुला।

–आईएएनएस

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।