breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

शेयर बाजार में गिरावट का जलजला, सेंसेक्स-निफ्टी 52 वीक लो पर

सेंसेक्स 1045 अंक निफ्टी 332 अंक वही निफ्टीबैंक 722 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l सेंसेक्स, निफ्टी में लगातार 5वें दिन बिकवाली देखने को मिली है। आज BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट दिखी है।

Heavy Fall in India Stock Market sharemarket close down  

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज जोरदार गिरावट का रुख रहा l 

सेंसेक्स 1045 अंक निफ्टी 332 अंक वही निफ्टीबैंक 722 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l 

सेंसेक्स और निफ्टी अपने 52 वीक के लो पर चले गए l अपने उपरी स्तर से निफ्टी और सेंसेक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली l 

कमजोर वैश्विक संकेतों और आने वाले गिरावट के तूफ़ान की आहट से शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली l 

 “शुरुआती बढ़त के बाद आज बाजार का मूड बिगड़ गया। सेंसेक्स- निफ्टी 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स, निफ्टी में लगातार 5वें दिन बिकवाली देखने को मिली है। आज BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट दिखी है।

अच्छी शुरुआत के बाद शेयर बाजार फिसला, जानें आगे क्या करें..?

अच्छी शुरुआत के बाद शेयर बाजार फिसला, जानें आगे क्या करें..?

मेटल और फार्मा इंडेक्स साल के निचले स्तर पर बंद हुए हैं। मेटल और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है।

IT,एनर्जी और ऑटो इडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं। Heavy Fall in India Stock Market sharemarket close down  

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1046 अंक गिरकर 51496 पर बंद हुआ है। निफ्टी 332 अंक गिरकर 15361 पर बंद हुआ है।

निफ्टी बैंक 722 अंक गिरकर 32617 के स्तर पर बंद हुआ है। मिडकैप 629 अंक गिरकर 26180 पर बंद हुआ है।”

 “बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी के 9 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर हैं।

सेंसेक्स और निफ्टी मई 2021 के निचले स्तर पर दिख रहे हैं। बैंक निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई से 20 फीसदी नीचे है।

मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई से 20 फीसदी नीचे है। मेटल, ऑटो, रियल्टी शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।”

Brahmastra Trailer रिलीज,फैंस हुए क्रेजी,इस बड़ी गलती के कारण ट्रोलर्स ने ट्रेंड किया #boycottBrahmastra

इससे पहले,

देश के शेयर बाजारों का आज शानदार आगाज हुआ l Heavy Fall in India Stock Market sharemarket close down  

निफ्टी करीब 150 अंक ऊपर की तरफ गया l पर बाजार में यह रिकवरी टिकी नहीं और बाजार अपने ऊपर स्तर से फिसल गया l

सेंसेक्स 164 अंक निफ्टी 38 अंक वही निफ्टी बैंक 127 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है l

इस समय मार्केट में कोई भी नयी शुरुआत न करें मतलब की अभी इन्वेस्टमेंट का सही टाइम नहीं आया है l

यहाँ से मार्केट नीचे जा सकता है, अभी उपर के सही लेवल नहीं आये हैl  वेट करे फिर सही मौके पर खरीदारी करें l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

“अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर Nifty आज 15800 के ऊपर खुला है। वहीं, Sensex में 500 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है।

Reliance Jio यूजर्स को जोरदार झटका,प्रीपेड प्लान की कीमतें 20 फीसदी तक बढ़ी,जानें नए रेट

सेंसेक्स 565.81 अंक 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 53,085.39 के स्तर पर दिख रहा है।” 

वहीं, निफ्टी 160 अंक यानी 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 15850 के आसपास दिख रहा है।

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am) Heavy Fall in India Stock Market sharemarket close down  

“मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में भारतीय बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है।

फिलहाल निफ्टी 75 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 15776 के आसपास दिख रहा है।

वहीं, सेंसेक्स 364.36 अंक यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 52,905.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।”

Thursday Thoughts:मनुष्य को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहिये…

पेट्रोल-डीजल के दाम (16 june 2022)

 आज 16 जून को पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर रही।

लगातार तीन हफ्तों से दाम स्थिर बने हुए हैं। आइए जानते हैं बड़े शहरों में कितना है रेट..”

वैश्विक बाजारों का हाल चाल (16 june 2022) Heavy Fall in India Stock Market sharemarket close down  

“अनुमान के हिसाब से ही फेड के दरें बढ़ाने से अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली है।

देश में आ गई कोरोना की चौथी लहर!दिल्ली,मुंबई में कोरोना के नए केसों में बेतहाशा उछाल

कल डाओ 300 अंको से ज्यादा चढ़ा। सुबह डाओ फ्यूचर्स भी ऊपर दिख रहा है। एशियाई बाजार मजबूत है। SGX निफ्टी करीब डेढ़ सौ प्वाइंट उछला है।”

“यूएस फेड ने 1994 के बाद अपनी ब्याज दरों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है। US फेड ने ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

फेड महंगाई पर लगाम के लिए मंदी झेलने को तैयार नजर आ रहा है। फेड ने अपनी कमेंट्री में ये भी कहा है कि जुलाई में दरें 0.50 फीसदी से 0.70 फीसदी तक बढ़ सकती हैं।

2022 अंत तक बेंचमार्क रेट 3.4 फीसदी रहने का अनुमान है। महंगाई काबू करने के लिए दरें बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

महंगाई दर घटाकर 2 फीसदी पर लाने का लक्ष्य है। फेड ने 2022 का महंगाई अनुमान 4.3 फीसदी से बढ़कर 5.2 फीसदी कर दिया है।

Agneepath Scheme के विरोध में बिहार में बवाल,आर्मी एक्सपर्ट्स ने भी उठाएं सवाल,जानें क्यों हो रहा है विरोध

वहीं, बेरोजगारी दर बढ़ने का अनुमान भी लगाया है। इसके साथ ही फेड ने 2022 का इकोनॉमिक ग्रोथ आउटलुक घटा दिया है।”

कल कैसी रही थी बाजार की चाल (15 june 2022) india stock market up after fed increase rate

“सेंसेक्स 152 अंक गिरकर 52541 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 40 अंक गिरकर 15692 पर बंद हुआ था।

निफ्टी बैंक 28 अंक चढ़कर 33,339 पर बंद हुआ था। जबकि मिडकैप 93 अंक चढ़कर 26809 पर बंद हुआ था।

उधर रुपया भी कल 9 पैसे कमजोर होकर 78.08 के स्तर पर बंद हुआ था। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कल हल्की खरीदारी देखने को मिली है।”

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button