breaking_newsHome sliderफैशनलाइफस्टाइल
नवरात्रि स्पेशल डे-1 : अगर विपदाओं से पाना हो छुटकारा, माँ शैलपुत्री की शरण में आना
नई दिल्ली, 1. पहला नवरात्रा ,18-मार्च-2018 रविवार, माँ शैलपुत्री जी
चोला (मैरुन). भोग (सफेद चीजें, या गांय के घी से बनी). यह सब करने से, सभी प्रकार के रोगो से मुक्ति मिल जाती हैl
नवरात्री के नौ दिन और माता के नौ रूप इन नौ रूपों के बारे में हम आपको रोज अवगत कराएँगे l
इन नौ दिनों में आज पहला दिन माँ शैलपुत्री का है इसके बारे में विस्तृत जानकारी इस प्रकार है …l
शैलपुत्री ( पहला दिन )
नवरात्र के पहले दिन मां के रूप शैलपुत्री की पूजा की जाती है। पर्वतराज हिमालय के घर पुत्री के रूप में जन्म लेने के कारण इनका नाम ‘ शैलपुत्री ‘ पड़ा। माता शैलपुत्री का स्वरुप अति दिव्य है। मां के दाहिने हाथ में त्रिशूल है और मां के बाएं हाथ में कमल का फूल सुशोभित है। मां शैलपुत्री बैल पर सवारी करती हैं। मां को समस्त वन्य जीव-जंतुओं का रक्षक माना जाता है। इनकी आराधना से आपदाओं से मुक्ति मिलती है।