शेयर मार्किट में जबरदस्त उछाल,2 साल के उच्चतम स्तर पर

मुंबई, 6 मार्च : नोटबंदी के बावाजूद इन्वेस्टरों का विश्वास बाजार में बना हुआ है l भारत के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 215.74 अंकों की तेजी के साथ दो वर्ष के उच्चतम स्तर 29,048.19 पर और निफ्टी 65.90 अंकों की तेजी के साथ 8,963.45 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 26.76 अंकों की बढ़त के साथ 28,859.21 पर खुला और 215.74 अंकों या 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 29,048.19 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,070.20 के ऊपरी और 28,856.12 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स ने पिछले सप्ताह ही वर्ष के सर्वोच्च स्तर को 29145.62 को छुआ था।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सात शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। टाटा कंसल्टेंसी (0.87 फीसदी), हिंदुस्तान यूनीलीवर (0.51 फीसदी), डॉ. रेड्डी (0.49 फीसदी), एचडीएफसी (0.44 फीसदी), टाटा स्टील (0.41 फीसदी), सन फार्मा (0.37 फीसदी) और विप्रो (0.11 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।

वहीं रिलायंस (3.69 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.30 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (2.08 फीसदी), भारती एयरटेल (1.81 फीसदी) और भारतीय स्टेट बैंक (1.79 फीसदी) सर्वाधिक तेजी वाले शेयर रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 17.55 अंकों की बढ़त के साथ 8,915.10 पर खुला और 65.90 अंकों या 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 8,963.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,967.80 के ऊपरी और 8,914.00 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से सिर्फ दूरसंचार (0.19 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.02 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।

तेजी वाले सेक्टरों में ऊर्जा (2.01 फीसदी), तेल एवं गैस (1.32 फीसदी), वाहन (1.24 फीसदी), बिजली (1.16 फीसदी) और उपयोगी वस्तुएं (1.10 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 76.23 अंक बढ़कर 13485.27 पर और स्मॉलकैप 50.56 अंक की तेजी के साथ 13670.73 पर बंद हुआ।

बीएसई में कारोबार का रुख सकारात्मक रहा। बीएसई के कुल 1,504 शेयरों में तेजी रही और 1,388 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 203 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

–आईएएनएस

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।