breaking_newsHome sliderक्रिकेटखेल

IPL-11 : मैन ऑफ़ द मैच- जडेजा की किफायती गेंदबाजी ने चेन्नई को 6 विकेट से जिताया

पुणे, 5 मई : IPL-11 : मैन ऑफ़ द मैच- जडेजा की किफायती गेंदबाजी ने चेन्नई को 6 विकेट से जिताया l 

चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को छह विकेट से हरा दिया।

चेन्नई के गेंदबाजों ने पहले बेंगलोर को 20 ओवरों में नौ विकेट पर 127 रनों पर सीमित कर दिया और फिर उसके बल्लेबाजों ने आसान से लक्ष्य को 18 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

चेन्नई के लिए अंबाती रायुडू ने 32 रनों की पारी खेली। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 31 रन बनाए। सुरेश रैना ने 25 रनों की पारी खेली। 

बेंगलोर के लिए उमेश यादव ने दो विकेट लिए। कोलिन डी ग्रांडहोम और मुरुगुन अश्विन को एक-एक सफलता मिली। 

इससे पहले, पहली पारी खेलने उतरी बेंगलोर का मजबूत बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह ढह गया। उसके लिए इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे पार्थिव पटेल ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। उनके अलावा टिम साउदी ने 36 रन बनाकर मेहमान टीम को 100 के पार जाने में मदद की। 

चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा ने तीन, हरभजन सिंह ने दो विकेट लिए। डेविड विले और लुंगी नगिदी को एक-एक सफलता मिली। 

–आईएएनएस

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button