breaking_newsHome sliderक्रिकेटखेल
IPL 11: मुंबई के 181 रनों के जवाब में KKR के दो बल्लेबाज पेवेलियन – 80/2(8.3)
मुंबई, 6 मई,IPL 11: मुंबई के 181 रनों के जवाब में KKR के दो बल्लेबाज पेवेलियन – 60/2(7.0) (6.35PM)
ओपनर सूर्यकुमार यादव के तेज अर्धशतक की बदौलत मुंबई इंडियंस टीम ने यहां वानखेड़े स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के 37वें मैच में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
मुंबई के लिए सूर्यकुमार ने 39 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्के की बदौलत 59, इविन लेविस ने 28 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 35 रन बनाए।
कोलकाता के लिए सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट हासिल किए।
–आईएएनएस