breaking_newsHome sliderक्रिकेटखेल

#IPL-11:SRH Vs RCB- बेंगलोर ने हैदराबाद को 146 रनों पर लपेटा

#IPL-11:SRH Vs RCB- बेंगलोर ने हैदराबाद को 146 रनों पर लपेटा

 

हैदराबाद, 7 मई : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के गेंदबाजों ने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में सोमवार को मेजबान सनराजर्स हैदराबाद को 20 ओवरों में 146 रनों पर ही समेट दिया।

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बेंगलोर के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाने के साथ ही रनों पर अंकुश लगाए रखा। मेजबान टीम का आखिरी विकेट पारी की आखिरी गेंद पर गिरा।

हैदराबाद के लिए कप्तान केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। आखिरी चार ओवरों में टीम सिर्फ 34 रन जोड़ पाई जबकि छह विकेट खो बैठी।

एलेक्स हेल्स (5) इस मैच में अपना बल्ला नहीं चमका पाए और 15 के कुल स्कोर पर टिम साउदी की बेहतरीन इनस्विंग पर बोल्ड हो गए। मोहम्मद सिराज ने शिखर धवन (13) को 38 के कुल स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। 10 रन बाद मनीष पांडे (5) को युजवेंद्र चहल ने अपना शिकार बनाया।

48 रनों के कुल स्कोर पर अपने तीन विकेट खो चुकी हैदराबाद को कप्तान विलियमसन और हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन (35) ने संकट से निकाला और चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। कप्तान उमेश की गेंद पर एक और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 112 के कुल स्कोर पर सीमा रेखा के पास मनन वोहरा के हाथों लपके गए। उन्होंने अपनी पारी में 39 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा दो छक्के लगाए।

विलियसमन के जाने के बाद शाकिब भी साउदी का शिकार बन 124 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। अंत में यूसुफ पठान से तेजी से रन बटोरने की उम्मीद थी, लेकिन वह सात गेंदों में दो चौकों की मदद से 12 रन ही बना सके।

 

रिद्धिमान साहा (8), राशिद खान (1), भुवनेश्वर कुमार (1), सिद्धार्थ कौल (1) बड़े शॉट नहीं खेल सके।

 

बेंगलोर के लिए टिम साउदी और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए। उमेश यादव, युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली।

 

–आईएएनएस

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button