IPL 13 Highlights MIvDC : मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया, पॉइंट्स टेबल में फिर टॉप पर

आईपीएल 2020 27वां मैच : दिल्ली ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी की 162/5, जवाब में मुंबई 166/5 रन बना मैच 5 विकेट से अपने नाम किया, मैन ऑफ़ द मैच-डी कॉक

IPL 13 Highlights MIvDC : मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया, पॉइंट्स टेबल में फिर टॉप पर

ipl-13-highlights mumbai-indians-beat-delhi-capitals-by-5-wickets man-of-the-match-quinton-de-kock

अबु धाबी  (समयधारा) : आईपीएल 2020 (IPL 13) के आज 27वें मुकाबले में मुंबई का सामना दिल्ली से हुआ l  

दिल्ली ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l  दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुक्सान पटर 162 रन बनायें

जवाब  में मुंबई ने  166  रन बना मैच को  5 विकेट से अपने नाम कर लिया l  मैन ऑफ़ द मैच-क्विंटन डि कॉक  रहे l 

इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस एक बार फिर पॉइंट्स टेबल पर टॉप में पहुँच गयी l 

मैच की शुरुआत में दिल्ली ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी करें उतरी दिल्ली की टीम के लिए

दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन ने नाबाद 69 रन की शानदार पारी खेली l

ipl-13-highlights mumbai-indians-beat-delhi-capitals-by-5-wickets man-of-the-match-quinton-de-kock

शिखर धवन ने  कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी से मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट पर 162 रन बनाए।

धवन ने 52 गेंद की पारी के दौरान छह चौके और एक छक्का जड़कर फॉर्म में वापसी की।

पिछले मैच में स्टॉयनिस ने बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावित किया था, वह ‘मिसफील्ड’ पर भागने लगे और रन आउट हुए।

दिल्ली की टीम हालांकि अंतिम चार ओवरों में ज्यादा रन नहीं जुटा सकी जिसमें उसने 35 रन बनाए।

विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी दूसरे छोर पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

मुंबई के लिए क्रुणाल पंड्या ने 26 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि पेसर ट्रेंट बोल्ट ने 36 रन देकर 1 विकेट लिया।

163 रन का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत खराब रही l

ipl-13-highlights mumbai-indians-beat-delhi-capitals-by-5-wickets man-of-the-match-quinton-de-kock

मुंबई टीम के कैप्टन रोहित शर्मा सस्ते में पविलियन लौट गए और उन्हें अक्षर पटेल ने शिकार बनाया।

मुंबई का पहला विकेट 31 के टीम स्कोर पर गिरा। रोहित ने 12 गेंदों का सामना किया और केवल 5 रन बनाए।

मुंबई टीम के लिए ओपनर क्विंटन डि कॉक और सूर्यकुमार यादव ने 53-53 रन बनाए। सूर्यकुमार और ईशान किशन ने तीसरे विकेट के लिए भी 53 रन जोड़े।

ईशान किशन ने 28 रन का योगदान दिया। क्रुणाल पंड्या (12*) ने पारी के अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर विजयी चौका लगाया।

मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (53) ने इस सीजन की दूसरी फिफ्टी जड़ी। उन्होंने 33 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।

डि कॉक और सूर्यकुमार यादव ने दूसरे विकेट के लिए 46 रन की पार्टनरशिप भी की।

ipl-13-highlights mumbai-indians-beat-delhi-capitals-by-5-wickets man-of-the-match-quinton-de-kock

डि कॉक ने 36 गेंदों पर 53 रन की अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने इससे पहले शारजाह में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी अर्धशतक जड़ा था।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा।

उन्होंने 32 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा।

सूर्यकुमार ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 79 रन की पारी खेली थी।

इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस की टीम एक बार फिर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुँच गयी l अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने 5 मैच में जीत दर्ज की है l

Vinod Jain: