ipl-13-highlights rajasthan-royals-beat-sunrisers-hyderabad-by-5-wicket man-of-the-match-rahul-tewatia
दुबई (समयधारा) : आईपीएल 2020 के 26वें मुकाबले में राजस्थान का मुकाबला हैदराबाद से हुआ l
राजस्थान ने इस रोमांचक मैच में 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की l
आईपीएल के इस मुकाबलें में हैदराबाद ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुक्सान पर 158 रन बनायें l
जवाब में राजस्थान ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़ यह मैच 5 विकेट से अपने नाम कर दिया l
इस सीजन में एक ओवर में 5 छक्के जड़ने वाले व इस मैच में शानदार 45(28) रन बनाने वाले राहुल तेवतिया को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया l
मैच की शुरुआत में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l
कप्तान डेविड वार्नर ने एक बार फिर शानदार खेल दिखाया l
ipl-13-highlights rajasthan-royals-beat-sunrisers-hyderabad-by-5-wicket man-of-the-match-rahul-tewatia
वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी शुरुआती तीन ओवर में छह ही रन बना सकी।
वॉर्नर ने चौथे ओवर में लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल पर पारी का पहला चौका जड़ा जबकि बेयरस्टो ने कार्तिक त्यागी का स्वागत स्क्वेयर लेग पर छक्के के साथ किया।
बेयरस्टो हालांकि अगली गेंद पर इसी शॉट को दोहराने की कोशिश में बाउंड्री पर संजू सैमसन को कैच दे बैठे।
बेयरस्टो ने 19 गेंद में एक छक्के से 16 रन बनाए।
पांडे ने तेवतिया पर चौके के साथ 16वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया और फिर इसी ओवर में छक्का भी मारा।
उन्होंने त्यागी पर चौके और फिर एक रन के साथ 40 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
पांडे इसके बाद उनादकत की गेंद पर तेवतिया को कैच दे बैठे। उन्होंने 44 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के मारे।
ipl-13-highlights rajasthan-royals-beat-sunrisers-hyderabad-by-5-wicket man-of-the-match-rahul-tewatia
विलियमसन ने 19वें ओवर में आर्चर पर दो छक्के मारे जबकि प्रियम गर्ग (15) ने उनादकत पर छक्का जड़ा।
मनीष पांडे के अर्धशतक के बावजूद राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट पर 158 रन के स्कोर पर रोक दिया।
आर्चर (25 रन पर एक विकेट), कार्तिक त्यागी (29 रन पर एक विकेट) और उनादकत (31 रन पर एक विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने
सनराइजर्स के बल्लेबाजों अधिकांश समय बड़े शॉट खेलने के लिए जूझना पड़ा।
जवाब में राजस्थान की टीम की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही l
टूर्नमेंट में पहली बार खेल रहे बेन स्टोक्स को स्मिथ ने ओपनिंग करने भेजा, लेकिन वह 5 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए।
इसके बाद स्टीव स्मिथ अनलकी रहे और तेजी से दूसरा रन चुराने के चक्कर में विजय शंकर के सटीक थ्रो पर टी. नटराजन के हाथों रन आउट हो गए।
ipl-13-highlights rajasthan-royals-beat-sunrisers-hyderabad-by-5-wicket man-of-the-match-rahul-tewatia
उन्होंने भी 5 रन बनाए। अगले ही ओवर में खलील ने जोस बटलर (16) को विकेट के पीछे बेयरस्टो के हाथों कैच कराते हुए स्कोर 3 विकेट पर 26 रन कर दिया।
मिडल के ओवरों में राशिद खान ने मोर्चा संभाला तो राजस्थान को दो झटके दे डाले।
उन्होंने पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे रॉबिन उथप्पा (18) को LBW आउट किया तो फिर संजू सैमसन को लहराती गेंद पर चकमा दिया।
उथप्पा ने DRS लिया था, लेकिन फील्ड अंपायर का डिसीजन नहीं बदला। वह विकेट के सामने पकड़े गए। सैमसन ने 25 गेंदों में 3 चौके की मदद से 26 रनों की खेली।
7 विकेट गिरने का असर यह रहा कि 10वें से 15.5 ओवर तक कोई भी बाउंड्री नहीं आई और रनों की रफ्तार धीमी पड़ गई।
16वें ओवर की आखिरी गेंद पर रियान पराग ने खलीली को छक्का जड़कर हाथ खोला तो
अगले ओवर में राहुल तेवतिया ने संदीप शर्मा को पहली ही गेंद पर मिडविकेट पर सिक्स जड़ दिया।
इस ओवर में रियान पराग ने भी दो चौके जड़े।
ipl-13-highlights rajasthan-royals-beat-sunrisers-hyderabad-by-5-wicket man-of-the-match-rahul-tewatia
18वां ओवर करने आए राशिद खान को तेवतिया ने लगातार 3 चौके जड़ते हुए राजस्थान को मैच में ला दिया।