breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएल-13क्रिकेटखेल

Highlights KKRvsSRH : MOM शुभमन गिल की शानदार पारी से कोलकाता की पहली जीत

IPL 2020 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से दी मात, SRH की लगातार दूसरी हार

ipl-2020-8th-match kolkata-knight-riders-beat-sunrisers-hyderabad-by-7-wicket kkrvssrh

दुबई (समयधारा) : आईपीएल 2020 के 8वें मुकाबले में कोलकाता ने हैदराबाद को 7 विकेट से मात दे कर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की l 

टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने उतारी SRH ने निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 142 रन बनायें l

जिसके जवाब में कोलकता ने महज 18 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर लक्ष्य को पा लिया l मैन ऑफ़ द मैच रहे – शुभमन गिल 

मैच में शुभमन गिल (नाबाद 70 रन, 62 गेंद, चौके और 2 छक्के) और विस्फोटक इयान मोर्गन (नाबाद 42 रन, 29 गेंद, 3 चौके और 2 छक्के) ने  मैच को कोलकाता की झोली में डाल दिया l  

अब बात करते है दोनों टीमों के मैच में योगदान की तो,

ipl-2020-8th-match kolkata-knight-riders-beat-sunrisers-hyderabad-by-7-wicket kkrvssrh

 सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला इस भरोसे से किया था कि,

उनकी टीम बड़ा स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन कोलकाता के गेंदबाजों ने उसे 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 142 रनों पर ही रोक दिया।

हैदराबाद के लिए अगर कोई बल्लेबाज चल सका तो मनीष पांडे, जिन्होंने 38 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 51 रन बनाए।

हैदराबाद के लिए पिछले मैच में बेहतरीन पारी खेलने वाले बेयरस्टो इस मैच में सिर्फ पांच रन ही बना सके।

पैट कमिंस ने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर 36 के कुल स्कोर पर उन्हें बोल्ड कर दिया।

ipl-2020-8th-match kolkata-knight-riders-beat-sunrisers-hyderabad-by-7-wicket kkrvssrh

इस मैच में टीम में आए मिस्ट्री स्पिनर से नाम से मशहूर वरुण चक्रवर्ती ने डेविड वॉर्नर का अपनी ही गेंद पर आसान सा कैच पकड़ हैदराबाद को दूसरा झटका दिया।

वॉर्नर ने 30 गेंदों पर 36 रन बनाए। उनकी पारी में दौ चोके और एक छक्का शामिल रहा। उनका विकेट 59 के कुल स्कोर पर गिरा।

यहां से मनीष और ऋद्धिमान साहा ने 62 रनों की साझेदारी की, लेकिन इस दौरान वो तेजी से रन नहीं बना पाए।

कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने आंद्रे रसल को देरी से गेंदबाजी पर लगाया।

18वें ओवर में पहली बार गेंदबाजी करने आए रसल ने इसी ओवर की चौथी गेंद पर मनीष को आउट कर दिया।

यहां से हैदराबाद की मजबूत स्कोर पाने की उम्मीद को झटका लगा।

ipl-2020-8th-match kolkata-knight-riders-beat-sunrisers-hyderabad-by-7-wicket kkrvssrh

साहा ने आखिरी में काफी कोशिश की लेकिन वह रनगति को बढ़ा नहीं सके। आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर वह रन आउट हो गए।

उन्होंने 31 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए।

मोहम्मद नबी 11 और अभिषेक शर्मा दो रन बनाकर नाबाद रहे।

कोलकाता के लिए रसल, कमिंस और वरुण ने एक-एक विकेट लिए। इस मैच में कार्तिक ने सात गेंदबाजों को आजमाया।

छोटे लक्ष्य का पीछे करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत खराब रही।

विस्फोटक सुनील नरेन (0) इस मैच में भी कोई कमाल नहीं कर सके

और पारी के दूसरे ओवर में ही मोहम्मद खलील की गेंद कप्तान डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट हो गए।

ipl-2020-8th-match kolkata-knight-riders-beat-sunrisers-hyderabad-by-7-wicket kkrvssrh

टीम का स्कोर एक विकेट पर 6 रन हो गया। उनके जाने के बाद हालांकि नीतीश राणा ने आते ही आतिशी बैटिंग शुरू की

और महज 13 गेंदों में 6 चौके जड़ते हुए 26 रन ठोक डाले। उनकी पारी का द ऐंड नटराजन ने किया। उन्होंने राणा को साहा के हाथों कैच कराया।

राणा के जाने के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक मैदान पर आए, लेकिन वह कुछ कमाल नहीं कर सके और राशिद खान की बलखाती गेंद पर LBW हो गए।

उन्होंने DRS लिया, लेकिन उसका अंपायर के फैसले पर कोई असर नहीं हुआ।

यहां से पारी को आगे बढ़ाया युवा ओपनर शुभमन गिल और अनुभवी इयान मोर्गन ने।

इस दौरान गिल ने एक छोर संभाले रखा और 38 गेंदो में IPL करियर की 5वीं फिफ्टी पूरी की।

गिल और मोर्गन ने टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया और नाबाद 92 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को 7 विकेट की बड़ी जीत दिला दी।

दूसरी ओर, हैदराबाद के लिए खलील अहमद, नटराजन और राशिद खान ने एक-एक विकेट झटके।

(इनपुट एजेंसी से भी)

ipl-2020-8th-match kolkata-knight-riders-beat-sunrisers-hyderabad-by-7-wicket kkrvssrh

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button