![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
IPL-2020-CoronaVirus-IPL-will-postponed-now-will-start-on-15th-April
नई दिल्ली (समयधारा) : IPL 2020 कोरोना वायरस से आईपीएल टला अब 15 अप्रैल से होगा शुरु l
इससे पहले यह कहा जा रहा था कि आईपीएल अपने पहले से तय शेड्यूल पर खाली स्टेडियम (बिना दर्शकों) में खेला जाएगा।
लेकिन फ्रैंचाइियों ने बिना दर्शकों के मैच से इनकार कर दिया। इसके बाद बीसीसीआई अधिकारियों ने फैसला लिया है कि,
इस टूर्नमेंट को करीब दो सप्ताह के लिए आगे टाल देना ही बेहतर समझा।
इससे पहले,
IPL13-Schedule IPL2020-TimeTable
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) IPL13 के लीग के आगामी सत्र के लिए अपने की घोषणा की।
हमेशा की तरह, गत चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल 2020 का पहला मैच,
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मे 29 मार्च को पिछले साल के फाइनल में पहुँचने में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगा।
IPL-2020-CoronaVirus-IPL-will-postponed-now-will-start-on-15th-April
आईपीएल 13 भारत की घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में 18 मार्च को समाप्त होने के 11 दिन बाद शुरू हो जाएगा।
इस बार बीसीसीआई ने एक दिन में दो मैच की संख्या को काफी कम कर दिया है।
आईपीएल 2020 में केवल छह दिन ही दो-दो मैच होंगे और वो सभी रविवार को ही होंगे।
![IPL 2020 Schedule match timing IPL 13 start date time,IPL 2020 Schedule : 57 दिनों तक चलेंगे मैच, 24 मई को होगा फाइनल, आईपीएल 13 की ताजा खबरें](/wp-content/uploads/2019/12/IPL-2020-AUCTION-1-300x197.jpg)
IPL13-Schedule IPL2020-TimeTable
इस बार लीग मैच 17 मई को समाप्त हो रही है – पिछले सीजन में लीग मैच 44 की तुलना में इस सीजन में 50 दिन तक लीग चरण में मैच होंगे l
IPL-2020-CoronaVirus-IPL-will-postponed-now-will-start-on-15th-April
जहां तक मैच के स्थानों की बात है, तो राजस्थान रॉयल्स को छोड़कर सभी फ्रेंचाइजी अपने घरेलू मैचों को अपने पारंपरिक घरेलू मैदान पर ही खेलेगी।
राजस्थान रॉयल्स अपने घरेलू मैच गुवाहाटी में भी खेल सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स गुवाहाटी में अपने दूसरे और तीसरे मैच की मेजबानी कर रहा हैं,
जो 5 अप्रैल (दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ) और 9 अप्रैल (कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ) के लिए निर्धारित है।
IPL13-Schedule IPL2020-TimeTable
इसी के साथ आईपीएल के दिल धड़काने वाले मैचों के इन्तजार का काउंटडाउन भी शुरू हो गया l
गौरतलब है कि मुंबई इंडियनस ने रिकॉर्ड 4 बार यह ट्राफी जीती है l MI के अलावा कोई भी दूसरी टीम यह कारनामा नहीं कर चुकीं है l
चेन्नई सुपर किंग्स ने भी आईपीएल में अपना दबदबा बनायें रखा है l इस समय लोग आईपीएल 13 के मैचों का बेसब्री से इन्तजार कर रहे है l
आप यहाँ क्लिक करके आईपीएल 13 की पूरी जानकारी ले सकते है l
आईपीएल 12(IPL) : मुंबई रिकॉर्ड चौथी बार बनी Champion, मैन ऑफ द मैच-बुमराह
IPL-2020-CoronaVirus-IPL-will-postponed-now-will-start-on-15th-April