ipl-2020 delhi-capitals-beat-kings-xi-punjab-in-super-over dcvskxip
दुबई (समयधारा) DCvsKXIP : सुपर ओवर से दिल्ली की सुपर जीत, मैन ऑफ़ द मैच-मार्कस स्टॉयनिस l
IPL 2020 के दूसरें मैच में दिल्ली ने पंजाब को मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में हरा दिया l
MOM स्टॉयनिस ने हरफनमौला प्रदर्शन किया पहले 53(21) रन बनाये फिर 2 विकेट भी चटकाए l
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे।
पंजाब की टीम भी 20 ओवरों में आठ विकेट पर 157 रन ही बना सकी और मैच सुपर ओवर में गया।
सुपर ओवर में पंजाब ने पहले खेलते हुए दो रन ही बनाए। दिल्ली ने बिना किसी परेशानी के तीन रन बना लिए और मैच अपने नाम किया।
सुपर ओवर में पहले पंजाब ने बल्लेबाजी करते हुए महज दो रन ही बनायें l
पहली गेंद पर केएल राहुल ने दो रन बनाए, लेकिन अगली ही गेंद पर अक्षर पटेल के हाथों लपक लिए गए।
ओवर की तीसरी ही गेंद पर निकोलस पूरन को रबाडा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। इस तरह दिल्ली को 3 रनों का लक्ष्य मिला।
दिल्ली दो रन का पीछा करने उतरी l पहली गेंद पर पंत कोई रन नहीं बना पाए। दूसरी गेंद वाइड रही,
जबकि तीसरी गेंद पर पंत ने दो रन लेकर दिल्ली को आसान जीत दिला दी।
ipl-2020 delhi-capitals-beat-kings-xi-punjab-in-super-over dcvskxip
मैच की शुरुआत में किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीत दिल्ली कैपिटल को बल्लेबाजी का न्यौता दिया l
DC की शुरुआत ख़राब रही दिल्ली ने अपने तीन विकेट महज 13 रनों पर ही खो दिए थे।
शिखर धवन (0) पृथ्वी शॉ के साथ हुई गलतफहमी में रन आउट हो गए। मोहम्मद शमी ने साव (5) को क्रिस जॉर्डन की मदद से पविलियन भेज दिया।
विंडीज के शिमरॉन हेटमायेर (7) दिल्ली के साथ पहले मैच में उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके। मोहम्मद शमी ने उन्हें मयंक के हाथों कैच कराया l
तीन विकेट गिरने के बाद टीम का भार ऋषभ पंत और कप्तान श्रेयस अय्यर पर था। इन दोनों ने पारी को तो संभाला, लेकिन तेजी से रन नहीं बना पाए।
ipl-2020 delhi-capitals-beat-kings-xi-punjab-in-super-over dcvskxip
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की। अपना पहला आईपीएल खेल रहे लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने इन दोनों को हाथ खोलने नहीं दिए।
इसके बाद मार्कस स्टॉयनिस ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 20 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी।
उन्होंने इस दौरान 7 चौके और 3 छक्के उड़ाए। वह 20वें में 5 बाउंड्री (3 चौके और 2 छक्के) ठोकने के बाद रन आउट हुए।
इस तरह मार्कस ने आखिरी ओवर में दिल्ली ने 30 रन बटोरे। उन्होंने 21 गेंदों में 53 रन बनाए।