Highlights CSKvSRH : चेन्नई ने हैदराबाद को 20 रन से हराया,जडेजा का हरफनमौला प्रदर्शन

IPL 2020 29वां मैच : चेन्नई ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी कर 167 रन बनायें, जवाब में SRH ने 147 रन बनायें, 20 रन से चेन्नई ने मैच अपने नाम किया, जड़ेजा मैन ऑफ़ द मैच

ipl-2020 highlights chennai-super-kings-beat-sunrisers-hyderabad-by-20-run man-of-the-match-ravindra-jadeja

दुबई (समयधारा) : आईपीएल 2020 के 29वें मुकाबले में चेन्नई ने हैदराबाद को 20 रनों से हराया l 

चेन्नई ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर  167 रन बनायें,

जवाब में SRH ने 8 विकेट के नुकसान पर  147 रन बनायें l इस तरह से 20 रन से चेन्नई ने मैच अपने नाम किया,

रविंद्र जड़ेजा मैन ऑफ़ द मैच रहे l उन्होंने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए पहले  सिर्फ 10 गेंदों में 25 रन बनायें फिर 3 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट भी चटकाया l 

 गौरतलब है कि दुबई के इसी मैदान पर सीजन के 14वें मुकाबले में गत 2 अक्टूबर को चेन्नै को हैदराबाद ने 7 रन से हराया था।

अब इसी मैदान पर धोनी की टीम ने शानदार जीत दर्ज की।

ipl-2020 highlights chennai-super-kings-beat-sunrisers-hyderabad-by-20-run man-of-the-match-ravindra-jadeja

मैच की शुरुआत में चेन्नई ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l 

चेन्नै के ओपनर फाफ डु प्लेसिस खाता भी नहीं खोल पाए थे कि संदीप शर्मा की इनस्विंगर पर बल्ला छू बैठे और विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने उनका कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। उनके साथ ओपनिंग को उतरे सैम करन दो शानदार छक्के और तीन चौके लगाकर बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे और दूसरे छोर पर शेन वॉटसन थे जिससे लग रहा था कि टीम अच्छी शुरुआत करेगी। संदीप शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए करन को बोल्ड कर दिया जिन्होंने 21 गेंद में 31 रन बनाए।

ipl-2020 highlights chennai-super-kings-beat-sunrisers-hyderabad-by-20-run man-of-the-match-ravindra-jadeja

अब अंबाती रायुडू क्रीज पर थे। पॉवरप्ले में टीम का स्कोर दो विकेट पर 44 रन था। हालांकि दो विकेट गंवाने के बावजूद वॉटसन और रायुडू रन गति को बढ़ाते रहे जिससे सीएसके ने 10 ओवर में दो विकेट पर 69 रन बना लिए। वॉटसन और रायुडू जम चुके थे। रायुडू ने 11वें ओवर में शाहबाज नदीम पर शानदार छक्का जड़ा और अगले ओवर की पहली गेंद पर वॉटसन ने राशिद खान की गेंद को छक्के के लिए भेज दिया। रायुडू के 14वें ओवर में टी नटराजन की गेंद पर लगाए चौके से सीएसके ने 100 रन पूरे किए।

ipl-2020 highlights chennai-super-kings-beat-sunrisers-hyderabad-by-20-run man-of-the-match-ravindra-jadeja

रायुडू और वॉटसन ने राशिद पर 1-1 गगनचुंबी छक्का जड़ा जिससे 15वें ओवर में 14 रन जुड़े। सीएसके ने इसके बाद लगातार ओवरों में इन दोनों बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए जिससे उसका स्कोर चार विकेट पर 120 रन हो गया।

रायुडू 41 रन को लंबी पारी में तब्दील नहीं कर सके और खलील अहमद की फुल टॉस गेंद को सीधे सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर के हाथों में भेजकर आउट हुए। उनके जाते ही वॉटसन भी अपना विकेट खो बैठे, नटराजन की फुल टॉस गेंद पर मनीष पांडे ने उनका कैच लिया। पांडे ने वॉटसन की पारी की शुरूआत में भी उनका कैच लिया था लेकिन गेंद जमीन को छू गई थी।

ipl-2020 highlights chennai-super-kings-beat-sunrisers-hyderabad-by-20-run man-of-the-match-ravindra-jadeja

सीएसके कप्तान धोनी 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर पविलियन पहुंचे, उन्होंने 13 गेंद में 21 रन बनाए। इससे पहली गेंद पर उन्होंने नटराजन की गेंद को लॉन्ग ऑन पर छक्के के लिए भेजा था। ड्वेन ब्रावो आते ही चलते बने लेकिन जडेजा ने अंतिम ओवर में एक छक्का, एक चौका जड़कर स्कोर में इजाफा किया।

पेसर संदीप शर्मा ने चार ओवर में 19 रन देकर सनराइजर्स हैदराबाद को फाफ डु प्लेसिस और सैम करन (31) के रूप में शुरुआती दो बड़े विकेट दिए। टी नटराजन और खलील अहमद को भी 2-2 विकेट मिले। राशिद खान ने चार ओवर में 30 रन दिए, पर उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) ने अंतिम पांच ओवरों में चार विकेट गंवाकर 51 रन जोड़े। 

ipl-2020 highlights chennai-super-kings-beat-sunrisers-hyderabad-by-20-run man-of-the-match-ravindra-jadeja

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही l 

उसने 27 रन तक अपने 2 विकेट गंवा दिए। कैप्टन डेविड वॉर्नर (9) को सैम करन ने अपनी ही गेंद पर लपका जबकि मनीष पांडे (4) को ड्वेन ब्रावो ने रन आउट कर दिया। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो (23) को रविंद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया जिससे हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट पर 59 रन हो गया।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे केन विलियमसन (57) ने फिफ्टी जड़ी लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने 39 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके लगाए। वह टीम के छठे विकेट के तौर पर 126 के स्कोर पर आउट हुए। प्रियम गर्ग 16 और विजय शंकर 12 रन बनाकर पविलियन लौटे।

राशिद खान (14) ने एक वक्त उम्मीद जगाई जब पारी के 18वें ओवर में कर्ण शर्मा की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाया लेकिन उन्हें अगले ही ओवर में शार्दुल ठाकुर ने शिकार बना दिया। उन्हें बाउंड्री के पास लपक लिया गया लेकिन बाद में पता चला कि उनका पैर ही विकेट से टकरा गया था और उन्हें हिट विकेट आउट करार दिया गया। राशिद ने 8 गेंदों पर 14 रन बनाए।

ipl-2020 highlights chennai-super-kings-beat-sunrisers-hyderabad-by-20-run man-of-the-match-ravindra-jadeja

तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नै सुपर किंग्स ने शेन वॉटसन (42) और अंबाती रायुडू (41) के बीच तीसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की बदौलत 6 विकेट पर 167 रन बनाए। वॉटसन ने इस साझेदारी के दौरान 38 गेंद में एक चौके और तीन छक्के जड़े जबकि रायुडू ने 34 गेंद में तीन चौके और दो छक्के लगाए। रविंद्र जडेजा ने अंत में 10 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से नाबाद 25 रन बनाए।

(इनपुट एजेंसी से भी )

ipl-2020 highlights chennai-super-kings-beat-sunrisers-hyderabad-by-20-run man-of-the-match-ravindra-jadeja

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button