IPL 2020 Schedule match timing IPL 13 start date time
नई दिल्ली, (समयधारा) : विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट के महाकुम्भ की शुरुआत की तारीखें आ गयी है l 24 मई को फाइनल होगा l
मतलब की विश्व में टी20 के क्रिकेट के सबसे बड़े रोमांच के लिए देश तैयार है l
सूत्रों की माने तो इस बार एक दिन में एक ही मैच खेला जाएगा l मैच रात 7.30 बजे शुरू होंगे l
अभी तक टूर्नामेंट का पूरा सेड्युअल नहीं आया है l पर फाइनल की तारीख कन्फर्म हो गयी है l
इस बार 57 दिनों तक चलने वाले इस महामुकाबले का फाइनल 24 मई को खेला जाएगा l पिछली बार आईपीएल 12 – 51 दिनों तक चला था l
इससे पहले, आईपीएल 2020 ऑक्शन में इन गुमनाम भारतीय खिलाडियों पर लगा बड़ा दाव l जानियें कौन..?
वरुण चक्रवती, यशस्वी जैसवाल, विराट सिंह, प्रियम गर्ग आदि ऐसे भारतीय खिलाड़ी है जिनपर टीमों ने बड़ा दाव खेला है l
पहले दिन इन पर लगा दावं, अभी तक नहीं मिला इन सितारों को भाव l
अभी तक सबसे ज्यादा बोली में PAT CUMMINS 15.50 करोड़ रुपये में हुए नीलाम l
जानियें कम्पलीट लिस्ट (नीचे लिंक पर क्लिक करके ) आईपीएल 2020 ऑक्शन की l
IPL 2020 Schedule match timing IPL 13 start date time
IPL Auction 2020 : इन गुमनाम भारतीय खिलाडियों पर लगा बड़ा दाव, जानियें कौन
किन खिलाडियों को किस टीम ने कितने में खरीदा l इससे पहले,
एक बार फिर आईपीएल (IPL) का जादू देश भर में सर चढ़कर बोलने को तैयार है l
- आईपीएल 2020 (IPL 2020) की नीलामी (Auction) 19 दिसंबर 2019 को दोपहर 3.30pm पर शुरू होगी l
- लगभग 8 फ्रेंचाइजी ने इस सीजन के लिए 35 विदेशी खिलाडियों समेत 127 खिलाड़ियों को रिटेन किया l
- वही इस ऑक्शन में 332 खिलाड़ियों की बोली लगेगी l
- नीलामी के दौरान 4 टीमें ऐसी हैं, जो 10-10 खिलाड़ी खरीद सकती हैं।
Live IPL Auction 2020 : पुजारा-युसूफ पठान को नहीं मिला कोई खरीदार
IPL 2020 Schedule match timing IPL 13 start date time
आईपीएल 2020 (IPL 2020) की सभी आठ टीमें इस प्रकार है l
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)
- चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings )
- दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals )
- किंग्स इलेवन पंजाब ( Kings XI Punjab )
- कोलकाता नाईट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders )
- मुंबई इंडियनस ( Mumbai Indians )
- राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals)
- सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad)
बस एक क्लिक में जानियें IPL-12 के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर-विजेताओं के बारे में
आईपीएल 12(IPL) : मुंबई रिकॉर्ड चौथी बार बनी Champion, मैन ऑफ द मैच-बुमराह