breaking_newsHome sliderक्रिकेटखेल

आईपीएल लाइव : MI ने टॉस जीता, RCB का पहला विकेट गया – 8/0(2.0)

बेंगलुरू, 1 मई (समयधारा) : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में मंगलवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई और बेंगलोर दोनों टीमें अब तक सात में से दो मैच जीती हैं और पांच हार चुकी हैं। इस सीजन में पिछली बार जब बेंगलोर ने मुंबई के घर में मैच खेला था तो उसे 46 रन से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब बेंगलोर अपने घर में उस हार का बदला लेना चाहेगी। 

मुंबई ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। एविन लेविस की जगह कीरेन पोलार्ड को अंतिम एकादश में जगह मिली है। बेंगलोर ने भी एक बदलाव किया है और मुरुगन अश्विन की जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है। 

टीमें : 

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, कीरेन पोलार्ड, इशान किशन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, हार्दिक पांड्या, बेन कटिंग, मिशेल मेक्लेघन, मयंक मारकंडे और जसप्रीत बुमराह। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मनन वोहरा, कोरी एंडरसन, मंदीप सिंह, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, वाशिंगटन सुंदर, टिम साउथी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल

–आईएएनएस

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button