breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएल-13क्रिकेटखेल

IPL13 SCHEDULE : 29 मार्च से MIvsCSK मैच से होगा क्रिकेट के रोमांच का आगाज

IPL 2020 SCHEDULE : सिर्फ 6 दिन (रविवार) को होंगे 2 मैच

IPL13-Schedule IPL2020-TimeTable
नयी दिल्ली, (समयधारा) : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)  IPL13 के लीग के आगामी सत्र के लिए अपने  की घोषणा की।
हमेशा की तरह, गत चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल 2020 का पहला मैच,
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मे 29 मार्च को पिछले साल के फाइनल में पहुँचने में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगा।
आईपीएल 13  भारत की घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में 18 मार्च को समाप्त होने के 11 दिन बाद शुरू हो जाएगा।
इस बार बीसीसीआई ने एक दिन में  दो मैच  की संख्या को  काफी कम कर दिया है।
आईपीएल 2020 में   केवल छह दिन ही दो-दो मैच होंगे  और वो  सभी रविवार को ही  होंगे।

IPL 2020 Schedule  match timing  IPL 13 start date time,IPL 2020 Schedule : 57 दिनों तक चलेंगे मैच, 24 मई को होगा फाइनल, आईपीएल 13 की ताजा खबरें
IPL 2020 Schedule  match timing  IPL 13 start date time,IPL 2020 Schedule : 57 दिनों तक चलेंगे मैच, 24 मई को होगा फाइनल, आईपीएल 13 की ताजा खबरें
IPL13-Schedule IPL2020-TimeTable
इस बार लीग मैच  17 मई को समाप्त हो रही है – पिछले सीजन में लीग मैच  44  की तुलना में इस सीजन में 50 दिन तक लीग चरण में मैच होंगे l
जहां तक ​​मैच के स्थानों की बात है, तो राजस्थान रॉयल्स को छोड़कर सभी फ्रेंचाइजी अपने घरेलू मैचों को अपने पारंपरिक घरेलू मैदान पर ही खेलेगी।
राजस्थान रॉयल्स अपने घरेलू  मैच गुवाहाटी में भी खेल सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स गुवाहाटी में अपने दूसरे और तीसरे मैच की मेजबानी कर रहा हैं,
जो 5 अप्रैल (दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ) और 9 अप्रैल (कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ) के लिए निर्धारित है।
IPL13-Schedule IPL2020-TimeTable
इसी के साथ आईपीएल के दिल धड़काने वाले मैचों के इन्तजार का  काउंटडाउन भी शुरू हो गया l
गौरतलब है कि मुंबई इंडियनस ने रिकॉर्ड 4 बार यह ट्राफी जीती है l MI के अलावा कोई भी दूसरी टीम यह कारनामा नहीं कर चुकीं है l
चेन्नई सुपर किंग्स ने भी आईपीएल में अपना दबदबा बनायें रखा है l इस समय लोग आईपीएल 13 के मैचों का बेसब्री से इन्तजार कर रहे है l
 
IPL13-Schedule IPL2020-TimeTable
IPL13-Schedule IPL2020-TimeTable
IPL13-Schedule IPL2020-TimeTable
IPL13-Schedule IPL2020-TimeTable
आप यहाँ  क्लिक करके आईपीएल 13 की पूरी जानकारी ले सकते है l 
आईपीएल 12(IPL) : मुंबई रिकॉर्ड चौथी बार बनी Champion, मैन ऑफ द मैच-बुमराह
 
 
 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button