breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

RIP इरफ़ान खान : शाम 5 बजे वर्सोवा के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा ऐक्टर को

करीब20 लोगों को उनकी अंतिम यात्रा में शामिल किया जाएगा,उन्हें अंतिम विदाई देने को लेकर किसी भी ऐक्टर और इंडस्ट्री के लोगों को वहां तक पहुंचने की इजाजत नहीं है

irrfan-khan cremation news-updates-in-hindi
मुंबई (समयधारा) : इरफ़ान खान की अंतिम यात्रा में उनके परिवार और निकट संबंधी सिर्फ 20 लोगों को ही अनुमति मिली l
गौरतलब है कि देश भर में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन की स्थिति है,
इस वजह से उनकी अंतिम यात्र में कोई शामिल नहीं हो पाया l उनको वर्सोवा के कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा l
मुंबई पुलिस की निगरानी में ऐक्टर के पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा।
उनके अंतिम संस्कार लेकर बंदोबस्त कड़े है,  और उन्हें अंतिम विदाई देने को लेकर किसी भी ऐक्टर और इंडस्ट्री के लोगों को वहां तक पहुंचने की इजाजत नहीं है। 
बेहद ही सीमित लोगों की उपस्थिति मेंइरफान का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इस मौके पर मीडिया की भीड़ पर भी मुंबई पुलिस की पाबंदी होगी।

this-shocking-reaction-of-bollywood-and-celebrities-on-irrfan-khans-death, इरफ़ान खान की मौत पर बॉलीवुड और सेलेब्रिटीज के आये यह Shocking रिएक्शन
इरफ़ान खान की मौत पर बॉलीवुड और सेलेब्रिटीज के आये यह Shocking रिएक्शन

कोरोना को लेकर भीड़ से बचने का एहतियात रखते हुए इरफान खान के अंतिम संस्कार के दौरान लोगों की,
मीडिया की और इंडस्ट्री के बाकी लोगों की उपस्थिति को लेकर मुंबई पुलिस तैयारी कर रही है।
बताया गया है कि इस वक्त उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में ही है और डॉक्टर्स की सलाह के बाद अस्पताल से सीधे कब्रिस्तान ले जाई जाएगी बॉडी।
रिपोर्ट के मुताबिक, शाम 5 बजे के आस-पास अंतिम संस्कार होगा।
irrfan-khan cremation news-updates-in-hindi
बहुमुखी प्रतिभा के स्वामी लोकप्रिय बॉलिवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan dies) का बुधवार 29 अप्रैल को उनका 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
उनकी आखरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम रही l  उनका 54 साल की कम उम्र में कैंसर के कारण निधन हो गया l
वह कल से ही मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में ICU में भर्ती थे l
पिछली बार कैंसर को मात देने वाले इरफ़ान खान का जन्म 7 जनवरी 1967 को हुआ था l 
इरफ़ान खान फिल्मों में काफी लोकप्रिय अभिनेता रहे है l 
उनकी मशहूर फिल्मों में   मकबूल, लंच बॉक्स, पानसिंह तोमर आदि थी l 
साल 2018 में इरफान खान (Irrfan Khan) को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं l
इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान खान लंदन भी गए थे और करीब साल भर इलाज कराने के बाद वह वापस भारत लौटे थे l 
देश भर में कोरोना कहर के बीच बॉलीवुड के लिए एक शॉकिंग खबर इरफ़ान खान की मौत को लेकर आई है l 
इस बेहतरीन बॉलीवुड एक्टर के अचानक चले जाने से बॉलीवुड में शोक की लहर दोड़ गयी है l 
7 जनवरी 1967 को जयपुर में जन्म लेने वाले बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान खान अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते थे l 
चलियें  आपको बताते है की किस-किस बॉलीवुड सेलेब्रेटी ने उनके निधन पर क्या कहा l
irrfan-khan cremation news-updates-in-hindi
उनके निधन पर प्रधान मंत्री मोदी ने भी शोक जताया l उन्होंने कहा
इरफान खान का निधन सिनेमा और रंगमंच की दुनिया के लिए एक क्षति है। उन्हें विभिन्न माध्यमों में उनके बहुमुखी प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा। मेरी संवेदना उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।


अमिताभ बच्चन  ने उनके निधन पर शोक जताया l
उन्होंने ट्वीट किया बस इरफ़ान खान के निधन की खबर मिल रही है .. यह एक सबसे परेशान करने वाली और दुखद खबर है .. एक हाथ
एक अविश्वसनीय प्रतिभा .. एक महान सहयोगी .. सिनेमा की दुनिया के लिए एक शानदार योगदानकर्ता .. हमें बहुत जल्द छोड़ दिया .. एक विशाल ..
प्रार्थना और दुआ करता हूँ l 


irrfan-khan cremation news-updates-in-hindi
राहुल गाँधी ने उनकी मौत पर कहा : इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर मुझे दुख हुआ। एक बहुमुखी और प्रतिभाशाली अभिनेता, वह वैश्विक फिल्म और टीवी मंच पर एक लोकप्रिय भारतीय ब्रांड एंबेसडर थे। उन्हें बहुत याद किया जाएगा। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना।


उनके निधन पर कंगना रनौत ने यह कहा :  ‘यह दिन एक अंधेरे से घबराने वाली भावना के रूप में आया है। # इरफानकान एक महान स्व-निर्मित कलाकार हैं, उन्होंने टीवी के छोटे-छोटे किरदारों को करने से लेकर एकेडमी पुरस्कार विजेता फिल्मों में मुख्य कलाकार के रूप में काम करने तक की भूमिकाएँ निभाईं, मेरा दिल इस नुकसान पर बहुत ही ज्यादा व्यथित है #RipIrranKhan


धनंजय मुंडे ने  हमने आज एक दिग्गज अभिनेता और एक महान मानव को खो दिया। आपको #IrrfanKhan हमेशा याद किया जाएगा। तुम्हारी आत्मा को शान्ति मिले ; 
irrfan-khan cremation news-updates-in-hindi


gulf news ने लिखा  प्रिय मित्र, बेहतरीन अभिनेताओं में से एक और एक अद्भुत इंसान #IrrfanKhan के निधन की खबर से ज्यादा हृदयविदारक और दुखद कुछ नहीं हो सकता। दुखद दिन !! उनकी आत्मा को शांति मिले। #शांति


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट किया हमारे समय के सबसे असाधारण अभिनेताओं में से एक, इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर चौंक गए। उनके काम को हमेशा याद रखा जाए और उनकी आत्मा को शांति मिले l 

irrfan-khan cremation news-updates-in-hindi
#IrrfanKhan के निधन के बारे में जानकर गहरा दुःख हुआ..एक कलाकार परे शान हो गया। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना, मित्रों के साथ साथ फिल्म उद्योग के सभी सहयोगियों के साथ .. यू हमेशा गहराई से याद किया जाएगा Maqbool RIP #IrrfanKhan


बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर अनुपम खेर ने भी उनके लिए शोक जताया l एक प्रिय मित्र, बेहतरीन अभिनेताओं में से एक और एक अद्भुत इंसान #IrrfanKhan के निधन की खबर से ज्यादा हृदयविदारक और दुखद कुछ नहीं हो सकता। दुखद दिन !! उनकी आत्मा को शांति मिले।


irrfan-khan cremation news-updates-in-hindi

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button