दिल्ली में कई जगह रेकी करने वाला ISIS आतंकवादी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस का बड़ा कारनामा

पुलिस ने अबू यूसुफ नामक आतंकी को दिल्ली के धौला कुआं रिज रोड के पास एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया है

दिल्ली में कई जगह रेकी करने वाला ISIS आतंकवादी गिरफ्तार, बड़ा हादसा टला

isis-terrorist-arrested-reiki-was-done-in-many-places-in-delhi

नई दिल्ली (समयधारा) : आम तौर पर दिल्ली में 15 अगस्त से पहले या आसपास आतंकवादियों की गतिविधियां बढ़ जाती है l

इसी कड़ी में ISIS  के एक आतंकवादी के गिरफ्तार होने से एक बड़ी घटना होने से बच गयी l 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज बड़ा कारनाम किया है जिससे उनकी पीठ थपथपाई जा रही है।

दिल्ली पुलिस ने आईएसआईएस से जुड़े एक खतरनाक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने अबू यूसुफ नामक आतंकी को दिल्ली के धौला कुआं रिज रोड के पास एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस द्वारा अरेस्ट किए गए आतंकवादी के पास से आईईडी सहित कई हथियार बरामद किए गए हैं।

क्या..? सिर्फ 30 सेंकंड में नाक पर इसे लगाते ही मर जाएगा कोरोना वायरस, USFDA ने भी दी है मंजूरी

उसके पास से पिस्टल और दो आईईडी बरामद हुई हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नही हैं कि वह कब और कहां हमले करने वाला था।

इस आतंकवादी को गिरफ्तार करके दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट की बड़ी साजिश को फेल कर दिया है।

isis-terrorist-arrested-reiki-was-done-in-many-places-in-delhi

दिल्ली में बड़े हमले करने की फिराक में घूम रहे आईएस आतंकवादी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

देर रात धौला कुआं इलाके से दोबाचा गया आतंकी बाइक पर सवार था और विस्फोटक से लैस होकर जा रहा था।

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार इस्लामिक स्टेट का आतंकवादी अबु यूसुफ यूपी के बलरामपुर का रहने वाला है।

पुलिस का कहना है कि आतंकवादी दिल्ली में किसी बड़े हमले की योजना बना रहे थे।

आतंकवादी ने कई जगह की रेकी भी की थी।

लगातार 19वें दिन कोरोना के बढ़ते मामलों में भारत विश्व में सबसे आगे, कुल केस-30,44,940

दिल्ली में इस  आतंकवादी के अरेस्ट किये जाने के बाद से राजधानी दिल्ली से यूपी तक पुलिस और जांच एजेंसियां हरकत में आ गई हैं।

पुलिस द्वारा पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए कई जगह छापेमारी की जा रही है।

सुत्रों के मुताबिक इस्लामिक स्टेट के आतंकिवादियों ने दिल्ली में टैक का प्लान बनाया था।

इनके निशाने पर दिल्ली की कोई बड़ी शख्सियत थी। ये दिल्ली में बड़ा आतंकी हमला करने की योजना में थे।

दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली है कि दिल्ली में कुछ लोग इस आतंकवादी को संसाधन भी उपलब्ध करा रहे थे।

पुलिस इनकी तलाश में अनेकों जगह पर छापेमारी करते हुए पूरी तरह से सक्रिय हो गई है।

isis-terrorist-arrested-reiki-was-done-in-many-places-in-delhi

Radha Kashyap: