जयपुर की महिलाओं को मिलेगी फोर्टिस ला फेम अस्पताल की उन्नत सेवाएं

जयपुर, 21 मार्च : ‘फोर्टिस ला फेम’ मैटरनिटी अस्पताल ने अपने कार्य का विस्तार करते हुए पिंक सिटी के नाम से मशहूर देश के सांस्कृतिक रूप से बेहद समृद्ध शहर जयपुर में कदम रख लिया है। एक चिकित्सा सेवा व्यवस्था के तौर पर यह कंपनी अब जयपुर को अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। ‘ला फेम’ एक गर्मजोशी भरे वातावरण में महिलाओं को संपूर्ण, जरूरत आधारित, क्लिनिकल एवं हर प्रकार की स्वास्थ्य देखभाल संबंधी सेवाएं मुहैया कराता है। 

इस अस्पताल में महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की चिकित्सा देखभाल सेवाएं देने के लिए क्लिनिकल विशेषज्ञ, विशेष नर्सिग केअर और अस्पताल कर्मी मौजूद हैं, जिन्हें मरीज की अच्छे से देखभाल करने का प्रशिक्षण एवं अनुभव प्राप्त है।

‘ला फेम’ की विशेष टीम ने वरिष्ठ स्त्री रोग सलाहकार डॉ. स्मिता वैद एवं वरिष्ठ नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सत्येन के. हिमराजानी के नेतृत्व में अपनी पहली मरीज को वाटर बर्थिग तकनीक की मदद से एक शिशु को जन्म दिलाया है। अस्पताल में जल विधि से जन्म का यह तीसरा मामला है।

इस अस्पताल का लक्ष्य वैश्विक स्तर पर सम्मानित एक महिला एवं शिशु स्वास्थ्य सेवा प्रदाता बनना है। इसकी योजना वित्तीय वर्ष 2017-18 तक पंजाब एवं मुंबई में अपनी सेवाओं की शुरूआत करने की है।

‘ला फेम’ में ‘मामा मिया’ नामक एक संपूर्ण बर्थिग केअर विभाग मौजूद है, जो कि फोर्टिस ला फेम का एक अनूठा ब्रांड है। यहां लामेज कक्षाएं, प्री एवं पोस्ट नेटल फिटनेस एवं योगा, मसाज थेरेपी तथा गर्भावस्था संबंधी सलाह भी प्रदान की जाती है। 

दिल्ली एवं बेंगलुरु में मौजूद इस कंपनी की इकाइयों में मार्च, 2016 तक 14,000 डिलीवरी, 8,500 गाइनीकोलॉजिकल एवं 1250 आईवीएफ साइकल्स पूरी हो गयी थीं। ला फेम को वर्ष 2013 एवं 2014 में चाइल्ड पत्रिका की ओर से ‘मोस्ट पॉपुलर मैटरनिटी हॉस्पिटल’ का पुरस्कार मिला।

–आईएएनएस

Dharmesh Jain: धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।