![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
Jammu-Kashmir Riyaz-Naikoo-killed-in-an-encounter
नई दिल्ली : कश्मीर घाटी में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
इसमें हिज्बुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर रियाज नायकू मारा गया है।
हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ के मुताबिक, आतंकी रियाज नायकू को मार गिराया गया है।
सेना की लिस्ट में रियाज नायकू को A++ कैटिगरी का आतंकवादी था और उसके सिर पर 12 लाख का इनाम था।
- रियाज नायकू के कई काम जो काफी मशहूर थे जैसे
- पुलिस अफसरों के परिवार के लोगों का अपहरण करना l
- आतंकी के मरने पर बंदूकों से सलामी l
- कश्मीरी युवाओं को आतंक की राह पर चलाया।
- अपहरण दिवस की शुरुआत करना l
- गन सैल्यूट फिर से शुरू करवाना l
30 साल का नायकू 2016 में बुरहान वानी की मौत के बाद वहां के लोगों के लिए आतंक का नया चेहरा बन गया था।
Jammu-Kashmir Riyaz-Naikoo-killed-in-an-encounter
वह अवंतीपोरा का ही रहनेवाला था। पिछले साल आतंकी सबजार भट की मौत के बाद उसे हिज्बुल मुजाहिदीन का कमांडर या मुखिया बनाया गया था।
इससे पहले भी उसे कई बार घेरा गया था लेकिन वह बचकर निकलने में कामयाब हो जाता था।
लगातार अपनी आतंकी गतिविधियों से भारत को परेशान करने वाला नायकू पिछले साल तब चर्चा में आया जब उसने एक वीडियो पोस्ट किया।
![सेना ने हिज्बुल के टॉप कमांडर नायकू का घर में घुस कर किया खात्मा](/wp-content/uploads/2017/07/jammu-and-kashmir-news-300x197.jpg)
वीडियो वह उसने कश्मीरी पंडितों का घाटी में स्वागत किया और कहा कि वे लोग (आतंकी) पंडितों के दुश्मन नहीं हैं।
नायकू ने पुलिस पर प्रेशर बनाने के लिए अपहरण दिवस की शुरुआत की थी।
साउथ कश्मीर में इस दिन 6 पुलिसवालों के घर के 11 फैमिली मेंबर को अगवा कर लिया गया था।
सभी को बाद में छोड़ दिया गया था। लेकिन बदले में नायकू के पिता को पुलिस कस्टडी से छुड़वाया गया था।
पिछले साल रियाज अहमद नायकू के पिता ने एक इंटरव्यू दिया था। वह बताते हैं कि बेटा नायकू इंजीनियर बनना चाहता था।
![नायकू किसी वक्त में मैथ टीचर था फिर वह आतंकी बना, जिसे सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में मार गिराया](/wp-content/uploads/2019/05/jammu-and-kashmir-encounter-between-terrorists-and-security-forces-area-of-pulwama-300x169.jpg)
वह मैथ्स में अच्छा था और उसे कंस्ट्रक्शन के काम में भी रुचि थी। परिवार से बातचीत में पता चला कि,
नायकू के पिता उसे उसी दिन मरा हुआ मान चुके थे जिस दिन वह हिज्बुल में शामिल हुआ।
Jammu-Kashmir Riyaz-Naikoo-killed-in-an-encounter