breaking_newsअन्य ताजा खबरें
Trending

पिछले हफ्ते रही बाजार में बड़ी गिरावट, जानियें कैसे रहेगी आगे स्टॉक मार्केट की चाल

अगले हफ्ते शेयर बाजार की कैसे रहेगी चाल, बाजार होगा गुलजार या फिर होगा बुरा हाल

janiye kaise rahegi age stockmarket ki chaal last week market close down

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में पिछले हफ्ते गिरावट का रुख रहा l

जिसके चलते शेयर बाजार में करीब 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी l

बीते हफ्ते बीएसई(BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 1,111.41 अंक यानी 1.83 फीसदी की गिरावट के साथ 59,575.28 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं एनएसई(NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 337.95 अंक यानी 1.86 फीसदी टूटकर 17,764.8 के स्तर पर बंद हुआ।

Air Travelers के लिए खुशखबरी, अब फिर से मिलेगा प्लेन में खाना

metals, energy, realty, PSU bank में आई बिकवाली ने निफ्टी को 18,000 के स्तर के नीचे ढ़केल दिया जबकि सेसेंक्स 60,000 के नीचे फिसलता दिखा।

दिग्गज शेयरों की तरह ही बीते हफ्ते स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली।

janiye kaise rahegi age stockmarket ki chaal last week market close down

इस दौरान बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.7 फीसदी टूटा जबकि स्मॉलकैप 1.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ।

शेयर बाजार नीचे गिरकर हुआ बंद, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा रहे टॉप लूजर्स

शेयर बाजार की आगे की चाल वैश्विक संकेतों पर निर्भर रहेगी l बाजार स्टॉक वाइज आगे मूव करेगा l

इसका सबसे बड़ा कारण है नतीजे l अब कंपनियों के नतीजें आने शुरू हो गए है l जिसके चलते कई इंडिविजुअल स्टॉक में आपको मूव नजर आ सकता है l 

ग्लोबल मैक्रो आंकड़ों पर बाजार की नजर रहेगी। इसके अलावा एफआईआई का एक्शन भी बाजार पर अपना असर दिखाएगा।

इसको ध्यान में रखते हुए सलाह होगी कि बहुत एग्रेसिव होकर ट्रेंड ना लें चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर दांव लगाने की रणनीति अपनाएं। 

जानियें टाइप 01 और टाइप 02 मधुमेह(Diabetes) में फर्क

NIFTY में बियरिश कैंडल बनाया है जो बाजार में कमजोरी कायम रहने का संकेत है । अब निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट 17600 के जोन में नजर आ रहा है।

अगर निफ्टी इस लेवल के ऊपर बना रहता है तो इसमें हमें एक अच्छा पुलबैक देखने को मिल सकता है और निफ्टी एक बार फिर 18000 का स्तर छू सकता है,

janiye kaise rahegi age stockmarket ki chaal last week market close down

डेस्कटॉप वर्जन के लिए आ गया नया Whatsapp,चंद सेकेंड्स में ऐसे करें इंस्टॉल

लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो निफ्टी हमें और फिसलता नजर आ सकता है जिसके चलते इसमें 17300-17000 का स्तर भी मुमकिन है।

ऊपर के लिए 17830-17940 के जोन में हर्डल नजर आ रहा है इस लेवल के आसपास आने पर मुनाफावसूली कर लें।

क निफ्टी 50Day sma के नीचे चला गया है जो एक बड़ा नेगेटिव संकेत है।

ऐसा लगता है कि शॉर्ट टर्म में बैंक निफ्टी के लिए 38500-39000 का लेवल अहम रजिस्टेंस का काम कर सकता है।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button