
jharkhand-election-exit-poll-results-2019-live-updates-in-hindi
झारखंड, (समयधारा) : आज झारखंड में पांचवें और अंतिम दौर का चुनाव संपन्न हो गया l
पांचवें और अंतिम चरण में जमकर वोटिंग हुई l पांचवें चरण में लगभग 69 फीसदी वोटिंग हुई l
शुक्रवार को शाम में आखिरी फेज की वोटिंग संपन्न होने के साथ ही झारखंड राज्य की सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनावी प्रक्रिया पूरी हो गई।
इस बार झारखंड में किसकी सरकार बनेगी, फिलहाल इसका पता 23 दिसंबर को चलेगा जब वोटों की गिनती होगी।
लेकिन एग्जिट पोल (EXIT POLL) के नतीजों से मतदान संपन्न होने के बाद किसकी सरकार बनेगी संकेत मिल जाते है l
हर बार एग्जिट पोल सही हो यह सच नहीं है l कई बार एग्जिट पोल गलत साबित हुए है l
इस बार कौन सी पार्टी पर जनता अपना भरोसा जता सकती है।
ऐसा माना जाता है कि एग्जिट पोल सीधे तौर पर नई सरकार को लेकर कुछ संकेत देते हैं।
जानियें एग्जिट पोल के नतीजे :
आज तक ने अपने एग्जिट पोल में झारखंड मुक्ति मौर्चा और कांग्रेस की सरकार बनाने का संकेत दिया है l
उन्होंने 37 प्रतिशत वोटों के साथ कांग्रेस-जेएमएम को 38-50 सीटों के बीच मिलने का अनुमान लगाया है l
वही बीजेपी को 34 फीसदी वोट प्रतिशत के साथ 22-32 सीटें मिलने का अनुमान दिखाया है l
वही जेवीएम को 2-4 सीटें वही आजसू को 3-05 सीटें मिलने का अनुमान बताया गया है l
वही अन्य दलों के खाते में 3-7 सीटें जाने का अनुमान बताया गया है l
jharkhand-election-exit-poll-results-2019-live-updates-in-hindi