BREAKING NEWS : फरार आरोपी विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार
विकास दुबे के कई साथी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए..
kanpur-encounter vikas-dubey-arrested-in-ujjain-madhya-pradesh
मध्य प्रदेश (समयधारा) : फरार आरोपी विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार किये जा चूके है l
अभी तक यह कन्फर्म खबर नहीं हुआ है कि उसने खुद सरेंडर करवाया है या उसे गिरफ्तार किया गया है l
यूपी पुलिस के ADG, कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा था कि अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो नजीर बनेगी।
बुधवार सुबह विकास के दाएं हाथ अमर दुबे को मुठभेड़ में मार गिराया गया था और उसके दो और साथियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया।
Vikas Dubey, the main accused in #KanpurEncounter case, has been arrested at a police station in Ujjain, say UP Govt Sources pic.twitter.com/kyJGaiZNyF
— ANI (@ANI) July 9, 2020
एडीजी कानपुर ने बताया कि प्रभात मिश्रा को कानपुर लाते वक्त रास्ते में वैन खऱाब हो गई।
इसका फायदा उठाकर उसने पुलिसवालों पर पिस्तौल तान दी और भागने की कोशिश की। उसने फायरिंग की तब पुलिस ने जवाब दिया और वह मारा गया।
इससे पहले,
गैंगस्टर विकास दुबे गैंग का एक और बदमाश प्रवीण उर्फ बउअन दुबे पुलिस से मुठभेड़ के दौरान हुआ ढेर,
देर रात थाना सिविल लाइन क्षेत्र से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी लूटकर भाग रहे बदमाश को पुलिस और स्वाट टीम ने घेराबन्दी कर किया ढेर,
मुठभेड़ में मरने वाला बदमाश कानपुर के बिकरु गांव के मामले में नामजद है,
मुठभेड़ में मारा गया पचास हजार का इनामी बदमाश के पास से दिल्ली नम्बर की स्विफ्ट डिजायर कार
एक पिस्टल एक डबल बैरल बन्दूक और कई कारतूस बरामद, थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत आगरा कानपुर हाइवे पर हुई मुठभेड़।
kanpur-encounter vikas-dubey-arrested-in-ujjain-madhya-pradesh