बेंगलुरू, 18 मई : कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने शुक्रवार को भाजपा विधायक के.जी. बोपैया को सदन में बहुमत परीक्षण के लिए प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है।
वह शनिवार को सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार बहुमत परीक्षण से पहले नवनियुक्त विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाएंगे।
भाजपा प्रवक्ता वामनाचार्य ने आईएएनएस से यहां कहा, “राज्यपाल ने बोपैया को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया और राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई।”
बोपैया(62) कोडागु क्षेत्र के वीराजपेट सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं। वह राज्य में भाजपा के शासन के दौरान 2008-13 में विधानसभा अध्यक्ष थे।
सभी नवनियुक्त विधायकों को विधानसभा परिसर में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई जाएगी।
इससे पहले दिन में, सर्वोच्च न्यायालय ने विधानसभा में शनिवार शाम चार बजे तक बहुमत परीक्षण करवाने का निर्देश दिया था।
–आईएएनएस