कर्नाटक में बीजेपी की लहर नहीं आंधी चल रही है : मोदी

चामाराजानगर (कर्नाटक),1 मई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चामाराजानगर जिले से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आंधी चल रही है।

बेंगलुरू से 170 किलोमीटर दक्षिण में स्थित संतमाराहल्ली गांव में सैंकड़ों की भीड़ को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “हमने दिल्ली में सुना कि कर्नाटक में भाजपा की हवा चल रही है। लेकिन जैसे मैं देख रहा हूं कि यह लहर नहीं बल्कि आंधी है।”

मोदी के भाषण का अनुवाद साथ साथ में कन्नड़ में भी किया जा रहा था। पिछले कुछ महीनों में दक्षिणी राज्य के उनके दौरों में उनके भाषण का पहली बार कन्नड़ भाषा में अनुवाद किया गया। 

मोदी ने कहा, “(भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार) बी.एस. येदियुरप्पा कर्नाटक की उम्मीद हैं और वह जल्द ही मुख्यमंत्री चुने जाएंगे।”

मोदी मंगलवार को उडुपी और बेलगवी जिले में भी रैलियों को संबोधित करेंगे।

–आईएएनएस

Priyanka Jain: