कर्नाटक-चुनाव : 10,000 वोटर ID कार्ड मिलने के बाद R.R.नगर मतदान स्थगित

बेंगलुरू, 11 मई : निर्वाचन आयोग (ईसी) ने शुक्रवार को बेंगलुरू के राज राजेश्वरी (आरआर) नगर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को होने वाला मतदान स्थगति कर दिया है।

निर्वाचन आयोग ने इस सीट पर 28 मई को मतदान कराने का निर्णय लिया है। आयोग ने यह फैसला निर्वाचन क्षेत्र (आरआर नगर) के एक फ्लैट से करीब 10,000 मतदाता पहचान-पत्र बरामद होने के बाद किया है।

निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा, “चुनावी प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने के लिए निर्वाचन आयोग ने आरआर नगर निर्वाचन क्षेत्र का मतदान स्थगित कर 28 मई को कराने का आदेश दिया है और मतगणना 31 मई को होगी।”

–आईएएनएस

Priyanka Jain: