नई दिल्ली, 19 मई : प्रोटेम स्पीकर पर कांग्रेस को कोर्ट से झटका, याचिका ख़ारिज l
सुप्रीम कोर्ट ने कहा की यह पहली बार नहीं है की सीनियर को प्रोटेम स्पीकर नहीं बनाया गया हो l
जस्टिस बोबड़े की बड़ी टिप्पणी l
प्रोटेम स्पीकर पर नोटिस से फ्लोर टेस्ट टलेगा l
उन्हें ही शक्ति परिक्षण करने देना चाहियें l
लाइव टेलीकास्ट बेहतर विकल्प है l बहुमत परिक्षण का लाइव टेलीकास्ट होगा l
इससे पहले,
कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के विधायक के.जी. बोपैया को कर्नाटक विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए जाने के खिलाफ शुक्रवार शाम सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
बोपैया को शनिवार को विधानसभा में होने वाले शक्ति परीक्षण के लिए प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया हैl
जिसमें वह इसका निर्णय देंगे कि बी.एस. येदियुरप्पा को विधानसभा में बहुमत हासिल है कि नहीं।
कांग्रेस की एक टीम ने इस संबंध में याचिका दाखिल करने शुक्रवार शाम सर्वोच्च न्यायालय पहुंची।
याचिका रजिस्ट्री द्वारा स्वीकार कर लेने के बाद, ये लोग मामले की तत्काल सुनवाई के लिए रजिस्ट्रार(अवकाशकालीन) के पास जाएंगे।
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बोपैया विधानसभा में सबसे वरिष्ठ नेता नहीं हैं।
संसदीय रिवाज के अनुसार, सबसे अधिक बार चुने जाने के आधार पर वरिष्ठ सदस्य को प्रोटेम स्पीकर बनाया जा सकता है।
–आईएएनएस