नई दिल्ली/चंडीगढ़/बेंगलोर, 20 मई : येदुरप्पा के इस्तीफे के साथ ही लगभग सभी विपक्षी पार्टियों सहित यशवंत सिन्हा ने राज्यपाल से इस्तीफा मांगा l लगभग सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने राज्यपाल वजुभाई आर. वाला से तत्काल इस्तीफे की मांग की ।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कनार्टक के राज्यपाल वजुभाई आर. वाला से तत्काल इस्तीफे की मांग की।
अमरिंदर ने कहा, “दिन भर के घटनाक्रम ने भाजपा और कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई रुदाभाई वाला के बीच गंदी सांठगांठ को बेनकाब कर दिया है, जिन्होंने अपने राजनीतिक आकाओं के हित पूरा करने के लिए संवैधानिक शिष्टाचार और लोकतांत्रिक सिद्धांतों का उल्लंघन किया।” l इस्तीफे की मांग के कुछ ट्वीटस…
Karnataka shows there is still some morality left in politics but alas not in the BJP. Now the governor should also resign.
— Yashwant Sinha (@YashwantSinha) May 19, 2018
Time now for the Karnataka Governor to go. Resign. Vajubhai Vala has shamed his office.
— Pritish Nandy (@PritishNandy) May 19, 2018
Forget Yeddyurappa shouldn’t the Governor of Karnataka resign for letting all this happen when the truth was wide open for everyone to see.
— Shuja ul haq (@ShujaUH) May 19, 2018
India salutes the MLAs of the Indian National Congress and JDS for upholding democracy. The Prime Minister should apologize and Karnataka Governor Vajubhai Vala must go. #KarnatakaFloorTest
— Anand Sharma (@AnandSharmaINC) May 19, 2018
If the Governor of Karnataka has any shame left, he should submit his resignation as well. The Union Ministers sitting in Bangalore, facilitating and enabling corrupt deals, are equally culpable.
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) May 19, 2018
It's time for the Karnataka Governor to resign after the Apex Court's decision today. SC's judicial review has pointed to a clear case of malafide exercise and abuse of discretionary power.
If he doesn't voluntarily resign he must be dismissed.
No one is above law & Constitution. pic.twitter.com/HLTWzR8Osd— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) May 18, 2018
अमरिंदर ने एक बयान में कहा, “राज्यपाल को विधानसभा में जो कुछ हुआ, उसे देखते हुए नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। आरएसएस के कार्यकर्ता वाला स्पष्ट तौर पर भाजपा नेतृत्व के इशारे पर काम कर रहे थे, और उन्होंने पद पर बने रहने के सभी नैतिक अधिकार खो दिए हैं। वाला ने राज्यपाल पद को दागदार किया है और उसे नीचा गिराया है और यदि वह इस्तीफा नहीं देते हैं तो सर्वोच्च न्यायालय को चाहिए कि वह उन्हें बर्खास्त करे।”
कर्नाटक विधानसभा के घटनाक्रम को कांग्रेस पार्टी के नैतिक एवं राजनीतिक रुख की पुष्टि और भाजपा की पूर्ण हार करार देते हुए अमरिंदर ने कहा कि भाजपा राज्य में किसी भी तरह से सत्ता हासिल करने की अपनी हताशा में राजनीतिक अनीति के नए निचले स्तर पर पहुंच गई।
शक्ति परीक्षण से पहले बी.एस. येदियुरप्पा के इस्तीफे पर अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र सत्ता की भूखी भाजपा के हाथों पूरी तरह बर्बाद होने से बच गया। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय देश के संविधान का रक्षक बनकर आया।
–आईएएनएस