करवाचौथ स्पेशल-जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, चांद निकलने का समय
KarwaChauth 2023 - इस करवाचौथ 100 साल बाद आ रहा है ऐसा दुर्लभ संयोग
KarwaChauth-Special Kab-Hai-Karwa-Chauth-Vrat-Puja-Shubh-Muhurat
नई दिल्ली: करवाचौथ स्पेशल-जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, चांद निकलने का समय
हिंदू धर्म में सुहागिनों के लिए यूं तो अनेकों व्रत है,लेकिन करवाचौथ व्रत (karwa-chauth-vrat) विशेष रूप से ऐसा त्यौहार है
जिसे सभी सुहागिनें अपनी पति की दीर्घायु के लिए खुशी-खुशी रखती है।
आधुनिक युग में करवाचौथ (Karwa Chauth) को लेकर भी मान्यताएं अब बदली है।
अब करवा चौथ केवल पत्नियां ही नहीं रखती बल्कि पति भी अपनी जीवनसंगिनी की लंबी उम्र के लिए रखते है।
इतना ही नहीं, कई कुंवारी कन्याएं भी मनवांछित वर पाने के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है।
दशहरा के बाद से ही महिलाएं करवा चौथ की तैयारियों में जुट जाती है।
चूंकि इस दिन महिलाएं पति के सोलह श्रृंगार करती है और रात में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पति का मुख देखकर अपना व्रत तोड़ती है।
करवा चौथ का व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को रखा जाता है और इस वर्ष करवा चौथ (Karwa Chauth 2023) का बहुत ही दुर्लभ संयोग के साथ आ रहा है।
KarwaChauth-Special Kab-Hai-Karwa-Chauth-Vrat-Puja-Shubh-Muhurat
चलिए बताते है कब है करवा चौथ और क्या है दुर्लभ संयोग-karwa-chauth-2023-date-kab-hai
करवा चौथ (Karwa Chauth 2023) व्रत जोकि इस साल चतुर्थी तिथि 31 अक्तूबर की रात 10 बजकर 42 मिनट से शुरू हो रही है।
जिसका समापन अगले दिन यानी 1 नवंबर की रात 09 बजकर 19 मिनट पर होगा।
उदया तिथि के अनुसार, 1 नवंबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा।
इस बार का करवा चौथ सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होने वाला है।
इस बार 100 साल के बाद चंद्रमा में मंगल और बुध एक साथ विराजमान है। जिस कारण बुध आदित्य योग बन रहा है।
इसके अलावा करवा चौथ के दिन शिवयोग या शिव वास और सर्वार्थ योग भी बन रहा है।
इसलिए इस साल का करवा चौथ काफी शुभ रहने वाला है। जो महिलाएं इस दिन व्रत रखकर चन्द्रमा को अर्घ्य देंगी उनकी मनोकामनाएं जरूर पूरी होंगी।
साथ ही वैवाहिक जीवन में सुख बना रहेगा। मान्यता है कि करवा चौथ के दिन मां गौरी और भगवान शिव के साथ गणेश भगवान का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है।
KarwaChauth-Special Kab-Hai-Karwa-Chauth-Vrat-Puja-Shubh-Muhurat
Karwa Chauth Special: शहनाज हुसैन के इन टिप्स से इस करवाचौथ पाएं दुल्हन सा निखार
करवा चौथ व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय समय
1 नवंबर 2023 यानी करवा चौथ की रात्रि 08:15 बजे चंद्रोदय होगा।
करवा चौथ पूजा मुहूर्त सायं 05 बजकर 36 मिनट से 06 बजकर 54 मिनट तक रहेगा
और अमृत काल सायं 07 बजकर 34 मिनट से 09 बजकर 13 मिनट तक रहेगा।
इस समय आप चंद्रमा को देखकर व्रत का पारण सकते हैं। यह समय काफी शुभ रहने वाला है।
आपको बता दें कि करवा चौथ का व्रत (Karwa Chauth 2023) रख रही महिलाओं और लड़कियों को शुभ मुहूर्त में ही पूजा करना चाहिए।
KarwaChauth-Special Kab-Hai-Karwa-Chauth-Vrat-Puja-Shubh-Muhurat
Ahoi Ashtami 2021:जानें कब है अहोई अष्टमी व्रत,क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त,विधि
करवा चौथ पूजा विधि-karwa-chauth-2023-puja-vidhi
- सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर लें।
- इसके बाद सरगी के रूप में मिला हुआ भोजन करें, पानी पीएं और गणेश जी की पूजा करके निर्जला व्रत का संकल्प लें।
- इसके बाद शाम तक न तो कुछ खाना और नाहीं पीना है।
- पूजा के लिए शाम के समय एक चौकी पर करवा मां की मूर्ति या कैलेंडर और मिट्टी की वेदी पर सभी देवताओं की स्थापना करके करवा रख लें।
- इसके लिए चांद निकलने से कम से कम एक घंटा पहले ही पूजा शुरू कर दें।
- वहीं पूजा की थाली में दीपक, रोली, सिंदूर,धूप आदि रख लें।
- पूजा करने के बाद करवा चौथ व्रत की कथा सुनें।
- चांद निकलने पर उसे अर्ध्य दें। पति का मुंह छलनी से देखें और उनके हाथ से पानी पीकर व्रत खोलें।
इस वर्ष करवा चौथ का चंद्रमा (Karwa Chauth 2023 chand-nikalne-ka-samay) रात को 08:15 पर निकलेगा।
KarwaChauth-Special Kab-Hai-Karwa-Chauth-Vrat-Puja-Shubh-Muhurat